मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैतारण में 362 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 सितंबर 2025 को जैतारण, ब्यावर में सेवा पखवाड़ा के तहत 362 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने 1.87 लाख निर्माण श्रमिकों को 209 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की।

Sep 30, 2025 - 19:12
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैतारण में 362 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को ब्यावर के जैतारण में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 362 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के 1 लाख 87 हजार निर्माण श्रमिकों और उनके आश्रितों को 209 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा हर नागरिक तक सुशासन, सुविधाएं और विकास पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र को साकार कर रहा है।

सेवा पखवाड़ा: जनकल्याण का अनूठा प्रयास

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि 17 सितंबर से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस दौरान प्रदेशभर में आयोजित ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण शिविरों में रजिस्ट्री, पट्टे, नामांतरण, प्रमाण पत्र जैसे कार्यों के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ा जा रहा है। शहरी शिविरों में सड़कों, नालियों, सीवर लाइनों की मरम्मत, सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण, जन्म-मृत्यु पंजीयन, टैक्स जमा, और ईडब्लूएस प्रमाण पत्र जैसे कार्य किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने आंकड़ों के साथ प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि अब तक 4,121 ग्रामीण सेवा शिविरों में 53,000 नामांतरण, 54,000 शुद्धिकरण, 82,000 से अधिक प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी, 78,000 से अधिक एनएफएसए प्रकरणों का निस्तारण, 64,000 से अधिक स्वामित्व योजना के पट्टे, और 85,000 से अधिक मंगला पशु बीमा वितरित किए गए हैं। शहरी शिविरों में 8,000 से अधिक पट्टे और 42,000 से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। 

ऊर्जा और जल क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान ऊर्जा और जल क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है। हाल ही में बांसवाड़ा में न्यूक्लियर पावर प्लांट की आधारशिला रखी गई, जो ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश के 22 जिलों में किसानों को दिन के समय बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही, रामजल सेतु लिंक परियोजना और यमुना जल समझौते को मूर्त रूप दिया जा रहा है। जीएसटी सुधारों से दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली है। 

युवाओं को रोजगार, प्रदेश को निवेश

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डेढ़ वर्ष में 91,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं, और 1 लाख 54 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं और 4 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं धरातल पर उतरने को तैयार हैं। इनसे निजी क्षेत्र में भी रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। 

सामाजिक सरोकार और पर्यावरण संरक्षण

भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री के सामाजिक सरोकारों की पहलों की सराहना की। स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, और एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियानों ने जन-जन को जोड़ा है। राजस्थान सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 2 वर्षों में 19 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। 

जैतारण की गौरवशाली भूमि

मुख्यमंत्री ने जैतारण को आस्था और पराक्रम की भूमि बताते हुए वीर जैता, कूंपा, मीराबाई, और संत दरियाव जी महाराज जैसे महान व्यक्तित्वों को याद किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 362 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास सेवा के संकल्प को दर्शाता है। 

प्रमुख लोकार्पण और शिलान्यास

लोकार्पण:10 छात्रावास (28 करोड़ रुपये) 

5 मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह

राजकीय देवनारायण आवासीय विद्यालय, रास (28.62 करोड़ रुपये)

16 सड़कें (20.05 करोड़ रुपये)

71 जल संरचनाएं (4 करोड़ रुपये)

शिलान्यास:

30 छात्रावास (84 करोड़ रुपये) 

21 सड़कों का निर्माण/नवीनीकरण (117 करोड़ रुपये)

7 उप स्वास्थ्य केंद्र (49.40 करोड़ रुपये)

33/11 के.वी. सब स्टेशन, आनंदपुर कालू (1.82 करोड़ रुपये)

मानवीय संवेदना का प्रदर्शन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की नजर जनसमूह में खड़ी एक बेटी पर पड़ी, जिसे उन्होंने मंच पर बुलाया। बेटी ने उन्हें एक तस्वीर भेंट की, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इसके अलावा, उन्होंने किशननगर ग्राम के नशा मुक्ति अभियान में योगदान देने वालों को सम्मानित किया और दिव्यांगजनों को स्कूटी व उपकरण वितरित किए।