विधायक से PHC उद्घाटन में धक्का-मुक्की, जमकर हुआ हंगामा
PHC उद्घाटन में विधायक और प्रशासन आमने-सामने आए, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई, धक्का-मुक्की हुई, कार्य पूरा, केवल लोकार्पण बाकी, विरोध प्रदर्शन हुआ।

झुंझुनूं। जिले में एक बार फिर राजनीतिक टकराव देखने को मिला जब मंडावा से कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के उद्घाटन के लिए पहुंची तो कार्यक्रम स्थल पर हंगामा हो गया। बताया गया कि जैसे ही विधायक वहां पहुंचीं, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें और उनके समर्थकों को रोक दिया। इसी दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम और विधायक के बीच तीखी बहस हो गई।
विधायक के समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें एक महिला कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा। गुस्साई विधायक ने मौके पर मौजूद एएसपी हेमंत सिंह से सवाल किया—“ऐसा क्या हो गया कि यहां इतनी बड़ी पुलिस फोर्स लगा दी गई? आपने पूरे परिसर को छावनी बना दिया है।”
विधायक का आरोप
रीटा चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने वहां से कुर्सियां और टेंट हटवा दिए, उन्हें PHC भवन के अंदर जाने नहीं दिया गया, और जबरन बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा, “विधायक का प्रोटोकॉल चीफ सेक्रेटरी से भी ऊपर होता है, फिर मुझे किसके आदेश से रोका गया?”
एसडीएम ने कहा कर रहे आदेशों की पालना
एसडीएम ने इस पर कहा कि वे चिकित्सा विभाग के आदेशों की पालना कर रहे हैं—“जब तक भवन का पूर्ण हैंडओवर नहीं हो जाता, तब तक लोकार्पण की अनुमति नहीं है।”
वहीं विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हार चुके उम्मीदवारों के निर्देश पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “यह PHC कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुआ था, इसे मैंने ही करवाया। जनता चाहती थी कि मैं इसका उद्घाटन करूं, लेकिन साजिश के तहत मुझे रोका गया।”
बाद में विधायक ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं स्थानीय सरपंच ने बताया कि भवन का काम पूरा हो चुका है और केवल लोकार्पण बाकी था।