कांग्रेस के विधानसभा स्पीकर पर लगाए आरोपों पर भड़के मंत्री मदन दिलावर, बोले ; राहुल गांधी करते हैं महिलाओं को किस, डोटासरा चरित्रहीन गैंग के सरगना

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर लगाए गए आरोपों के बाद अब बीजेपी भी कांग्रेस पर मुखर होती नजर आ रही है. राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकार हमला बोला है. मदन दिलावर ने कहा कि "राहुल गांधी महिलाओं को किस करते हैं और डोटासरा चरित्रहीन गैंग के सरगना हैं।"

Sep 14, 2025 - 14:04
कांग्रेस के विधानसभा स्पीकर पर लगाए आरोपों पर भड़के मंत्री मदन दिलावर, बोले ; राहुल गांधी करते हैं महिलाओं को किस, डोटासरा चरित्रहीन गैंग के सरगना
पीसीसी चीफ गोविन्दसिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की फोटो

राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने सीधे तौर पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा – “राहुल गांधी महिलाओं को किस करते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा – “डोटासरा चरित्रहीन गैंग के सरगना हैं।” मदन दिलावर ने भंवरी कांड और अजमेर के ब्लैकमेल काण्ड का  जिक्र करते हुए कहा कि “ये करने वाले भी कांग्रेसी ही थे।” उनका आरोप है कि कांग्रेस में ऐसे नेताओं की भरमार है जो महिलाओं के प्रति संवेदनशील नहीं हैं और चरित्रहीन हैं।

दिलावर ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व महिला विरोधी मानसिकता से ग्रस्त लोगों के हाथ में है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के मामलों में कांग्रेस केवल बयान देती है. जबकि, असल में ऐसे मामलों में पार्टी से जुड़े लोगों की भूमिका रही है। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आरोप‑प्रत्यारोप का दौर और तीखा होने की संभावना बढती जा रही है.

दरअसल, एक दिन पहले ही पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि "स्पीकर विपक्षी महिला विधायकों पर अनुचित नजर रख रहे हैं।" डोटासरा ने दावा किया कि विधानसभा में लगे विशेष कैमरों का एक्सेस स्पीकर अपने रेस्ट रूम में रखते हैं. जिससे महिला विधायकों की वेशभूषा, शारीरिक अवस्था और निजी बातचीत पर निगरानी संभव हो जाती है। इस बयान से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है।

महिला विधायकों की निगरानी की जा रही ; डोटासरा

डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोटासरा ने कहा, “एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का यह व्यवहार शर्मनाक है। वे हमारी महिला विधायकों पर कैमरे लगाकर निगरानी कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि यह रवैया न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि विधानसभा की गरिमा और लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी कमजोर करता है। डोटासरा ने सवाल उठाया कि क्या सुरक्षा के नाम पर विपक्ष की जासूसी की जा रही है। उन्होंने मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके।

यह आरोप ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हुआ है और सत्ता पक्ष भाजपा तथा विपक्ष के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी स्पीकर पर निगरानी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि स्पीकर ने "दो उन्नत कैमरे लगवाए हैं. जो ऑडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा वाले हैं और विपक्षी विधायकों के निजी क्षेत्रों को कवर करते हैं। जूली ने इसे गोपनीयता का उल्लंघन बताते हुए जांच की मांग की। कांग्रेस का आरोप है कि ये कैमरे सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद भी सक्रिय रहते हैं. जिससे विपक्ष की रणनीति पर नजर रखी जा रही है। इस मुद्दे ने विधानसभा में राजनीतिक विवाद को और बढ़ा दिया है।

Ashok Daiya I have been actively involved in journalism for the last 10 years in Barmer district of western Rajasthan. I will try to cover news from not only Barmer but every region of Rajasthan... whether it is crime or politics, social or public issues... I will try to connect with every news.