भाजपा का पूर्व पदाधिकारी गिरफ्तार, विधायक बोले- 'कलंक है ये' - जानिए पूरी वजह खबर

जैसलमेर के पोकरण में गोवंश हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन! भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष बासित खान समेत 6 आरोपी गिरफ्तार। बाजार में निकाली गई परेड, विधायक महंत प्रतापपुरी ने दी कड़ी चेतावनी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Jan 11, 2026 - 21:00
भाजपा का पूर्व पदाधिकारी  गिरफ्तार, विधायक बोले- 'कलंक है ये' - जानिए पूरी वजह खबर

राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में स्थित केलावा गांव में गोवंश हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस जघन्य अपराध को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की बाजार में पैदल परेड निकाली और उन्हें अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया।इस मामले में सबसे चौंकाने वाला खुलासा बासित खान की गिरफ्तारी से हुआ है, जो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पूर्व जिला उपाध्यक्ष रह चुका है।

आरोपियों की बाजार में निकाली परेड

पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आम जनता में कानून के प्रति विश्वास जगाने की कोशिश की गई है। रविवार शाम करीब 4 बजे, पुलिस प्रशासन ने भारी जाब्ते के साथ आरोपियों को पोकरण थाने से बाहर निकाला। जय नारायण व्यास सर्किल से होते हुए अस्पताल तक आरोपियों को पैदल ले जाया गया। इस दौरान सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बासित खान, बरकत और मुजीद शामिल हैं, जिन्हें रविवार को पकड़ा गया।

भाजपा नेता की संलिप्तता और विधायक का कड़ा रुख

इस मामले में भाजपा नेता बासित खान का नाम सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।" उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा और संतों के दरबार में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।विधायक ने बासित खान पर निशाना साधते हुए कहा कि "छद्म रूप (नकली चेहरा) धारण करके कोई कहीं भी बैठा रहे, लेकिन एक न एक दिन सच्चाई सामने आ ही जाती है। गोमांस का व्यापार और भक्षण करना हमारे लिए कलंक का विषय है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बासित खान के खिलाफ पार्टी की ओर से भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

घटना 7 जनवरी की रात की है। केलावा गांव के एक युवक द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक बैल को गाड़ी से बांधकर घसीटा और उसकी हत्या कर दी। अगले दिन सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो उन्हें गोवंश के अवशेष मिले। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

अब तक 6 गिरफ्तार, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू की। शुरुआती जांच के बाद 9 जनवरी को तीन आरोपियों—गफ्फार खां (55), मुराद अली (24) और मोहम्मद शरीफ उर्फ कालू (23) को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को तीन और गिरफ्तारियों के साथ कुल संख्या 6 हो गई है।प्रशासन ने सख्त संदेश देते हुए शनिवार को मुख्य आरोपी गफ्फार खान के रामदेवसर तालाब के पास बने अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।