वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन 2025- भारत की जैस्मिन लंबोरिया ने रचा इतिहास। भारत की झोली में पहला गोल्ड।
भारत की जैस्मिन लंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में 57 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड, नूपुर शेरोन ने 80 किग्रा में रजत और मीनाक्षी हूडा फाइनल में जगह बनाई।

जैस्मिन लंबोरिया का वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन। भारत के लिए इतिहास रचते हुए लंबोरिया ने 57 किग्रा केटेगरी में गोल्ड जीता है। जैस्मिन का मुकाबला फाइनल में पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा से था। जूलिया को हराकर टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण भारत की झोली में डाला।
कौन है जैस्मिन लंबोरिया
जैस्मिन का जन्म अगस्त 30, 2001 को हरियाणा राज्य के भिवानी मैं हुआ । बॉक्सर्स के परिवार से आने वाली जैस्मिन का सम्बंध भारत के हैवी वेट बॉक्सर हवा सिंह से है। हवा सिंह ने दो बार एशियाई खेलों में गोल्ड जीता था। जैस्मिन के दादा कैप्टेन चंद्र भान लंबोरिया रेसलर थे।
देश को मेडल दिलाकर खुश है जैस्मिन।
जैस्मिन फाइनल में पहले राउंड में जूलिया से पिछड़ गई थी और जूलिया ने शुरू में बढ़त बना ली थी। सिर्फ पहले राउंड में पिछड़ने के बाद जैस्मिन ने शानदार वापसी करते हुए जूलिया को धूल चटा दी। और पूरा मैच 4-1 से जीता।
नूपुर भी रजत मेडल जीती
इससे पहले के मैच में जैस्मिन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में 57 किग्रा भार कैटेगरी में जैस्मिन ने वेनेजुएला की औमिलिन अल्काला को एक तरफा मुकाबले में हराया था। अल्काला के खिलाफ खतरनाक प्रदर्शन करते हुए जैस्मिन ने 5-0 से एक तरफा जीत हासिल की थी।
वहीं भारत की और से नूपुर शेरोन ने महिलाओं का 80 किग्रा भार कैटेगरी में रजत पदक जीता। नूपुर का सामना फाइनल में पोलैंड की काजमारस्का से हुआ उसमे नूपुर वह मैच हार गई।
वहीं भारतीय मुक्केबाज मीनाक्षी हूडा ने 48 किग्रा वेट कैटेगरी में सेमीफाइनल में मंगोलिया की लुत्सैखानी अल्टांटसेत्सेग को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय बॉक्सर बन गयी है।