बाड़मेर में डोडा-पोस्त की कार्यवाही नागाणा पुलिस ने 10 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी दबोचा
बाड़मेर के नागाणा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गंगावास की एक ढाणी में दबिश देकर करीब 10 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया। कार्रवाई में आरोपी जेटाराम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नागाणा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गंगावास क्षेत्र की एक ढाणी में दबिश देकर करीब 10 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
नागाणा थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगावास क्षेत्र स्थित हुडों की ढाणी में अवैध रूप से डोडा-पोस्त की सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया और गंगावास स्थित ढाणी में जेटाराम के मकान पर दबिश दी गई।
तलाशी के दौरान घर से 9 किलो 935 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी जेटाराम निवासी गंगावास को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी से डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त और सप्लाई नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और किन क्षेत्रों में इसकी सप्लाई की जानी थी।