जैसलमेर में ओरण-गौचर संरक्षण के लिए सांसद बेनीवाल का धरने को समर्थन: सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

जैसलमेर में ओरण–गौचर बचाओ संरक्षण समिति के जिला कलेक्ट्रेट के सामने 19 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को सांसद उम्मेद राम बेनीवाल ने समर्थन दिया

Oct 4, 2025 - 19:06
जैसलमेर में ओरण-गौचर संरक्षण के लिए सांसद बेनीवाल का धरने को समर्थन: सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

जैसलमेर, 4 अक्टूबर 2025: ओरण–गौचर बचाओ संरक्षण समिति, जैसलमेर के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट के सामने पिछले 19 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरने को सांसद उम्मेद राम बेनीवाल का समर्थन मिला। सांसद ने धरनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

सांसद बेनीवाल का समर्थन और सरकार पर निशाना

धरनास्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि जैसलमेर के लोग एकजुटता और सर्वसम्मति के साथ अपनी जमीन और पर्यावरण की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस आंदोलन के साथ हूं और सरकार से मांग करता हूं कि धरने में शामिल लोगों की आवाज को गंभीरतापूर्वक सुना जाए।” सांसद ने ओरण और गौचर भूमि के संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यदि इन जमीनों को कंपनियों को आवंटित किया गया, तो पर्यावरण, पशुपालन, वन्यजीव, और पारिस्थितिक तंत्र पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। इससे न केवल प्रकृति को नुकसान होगा, बल्कि स्थानीय जनजीवन भी प्रभावित होगा।

सरकार और जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप

सांसद बेनीवाल ने सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण और मिलीभगत के कारण जिला कलेक्टर द्वारा भारी भ्रष्टाचार के साथ हजारों बीघा ओरण और गौचर भूमि को कंपनियों को आवंटित किया जा रहा है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “जिला कलेक्ट्रेट में ओरण घोषित करने की पत्रावलियां धूल फांक रही हैं, जबकि सरकार कुम्भकर्ण की नींद में सो रही है।

” आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी

सांसद ने स्थानीय लोगों के इस संघर्ष को ऐतिहासिक बताते हुए सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह केवल जमीन का सवाल नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, पर्यावरण और भावी पीढ़ियों के भविष्य का सवाल है।” 

धरने में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर सांसद के साथ पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, कांग्रेस जिला प्रवक्ता रूगदान झीबा, अमरसिंह सोढा सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। धरने में शामिल लोगों ने सांसद के समर्थन से उत्साह का संचार हुआ और उन्होंने अपने आंदोलन को और मजबूती से जारी रखने का संकल्प लिया।