राजस्थान के बाड़मेर में एक सरकारी टीचर ने अपनी प्रेमिका की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि वह प्रेमी से घरवालों से मिलवाने और शादी करने का दबाव बना रही थी। हत्या के बाद सरकारी टीचर ने अपनी प्रेमिका के शव को उसी की कार के ड्राइविंग सीट पर रख दिया। ताकि, इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके। पूरा घटनाक्रम बाड़मेर जिले के रीको थाना क्षेत्र शिवाजी नगर का है।
जानकारी के मुताबिक झुंझुनू के सूरजगढ़ की निवासी मुकेश कुमारी (जो सीकर जिले के खंडेला में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर थी) तलाकशुदा थी। अगस्त 2024 में उसने अखबार के एक वैवाहिक विज्ञापन छपवाया। इसी विज्ञापन को देखकर बाड़मेर जिले के सदर थाने इलाके के चवा गांव कराहने वाले मानाराम से उसकी जान पहचान हुई थी। दोनों में पहले फोक पर बाते होने लगी और फिर दोनों मिले भी। अक्सर मुकेश कुमारी मानाराम से मिलने बाड़मेर आती थी। मुकेश उससे शादी करना चाहती थी। शादी का दबाव बनाया तो गुस्साए सरकारी टीचर ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी.
600 किलोमीटर कार चलाकर बाड़मेर पहुंची थी महिला
सीकर के खंडेला से मुकेश कुमारी करीब 600 किलोमीटर कार ड्राइव कर अपने प्रेमी मानाराम से शादी की बात करने के लिए 10 सितंबर को बाड़मेर पहुंची थी। 5 दिन मुकेश मानाराम के साथ बाड़मेर शहर स्थित उसके घर के रही।
पुलिस चौकी पहुंच गई थी प्रेमिका
मुकेश ने मानाराम को परिवार जनों से मिलवाने की जिद की। जब मानाराम ने इसके लिए इनकार किया तो मुकेश रविवार शाम को चवा पुलिस चौकी पहुंच गई और पुलिस से कहा कि - मानाराम ने उसे शादी का झांसा दिया है। वहीं अब परिजनों से मिलवाने से इनकार कर रहा है। पुलिस ने मानाराम को बुलाया तो उसने कहा कि अभी मेरा तलाक प्रोसेस में है। इसलिए मैं इसे घरवालों से नहीं मिला सकता। इसके बाद दोनों एक साथ पुलिस चौकी से रवाना हो गए।
गुस्साए टीचर ने कर दी प्रेमिका को हत्या
रविवार रात को दोनों में शादी की बात को लेकर ही विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर मानाराम ने लोहे की रॉड से मुकेश के सिर पर रॉड से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद इस हत्या का छुपाने के लिए मानाराम ने मुकेश के शव को उसी की कार में ड्राइविंग सीट पर रख दिया और कार को सड़क के किनारे इस तरह उतार दिया कि यह हत्या की बजाय को सड़क हादसे नजर आए।
आरोपी ने वकील को फोन कर बताया, झगड़े में मुकेश की हो गई मौत
सुबह मानाराम ने अपने वकील को फोन कर बताया कि मुकेश और उसका झगड़ा हो गया। इस झगड़े में मुकेश की मौत हो गई। वकील ने उसे थाने जाने को कहा और उसने हां कह दी।
आसपास के लोगों ने दी पुलिस को सूचना
इसी बीच आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक कार सड़क किनारे पड़ी है। जिसकी ड्राइविंग सीट पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही रीको, सदर थाना पुलिस समेत बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम, एमओवी और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने आरोपी को किया डिटेन
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि सरकारी टीचर मानाराम ने ही मुकेश कुमारी की हत्या की है तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि आरोपी सरकारी टीचर मानाराम को पुलिस ने हिरासत के लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं मृतका के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतका के परिजनों के पहुंचने के बाद उनकी रिपोर्ट और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।