कोलायत के पास बड़ा रेल हादसा टला: बीकानेर-जैसलमेर मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से डिरेल
बीकानेर के कोलायत के पास बीकानेर-जैसलमेर मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ।

बीकानेर। आज सुबह बीकानेर जिले के कोलायत के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बीकानेर से जैसलमेर जा रही एक मालगाड़ी सुबह करीब 7 बजे इंदो का बाला गांव के पास पटरी से उतर गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेन के करीब 37 डिब्बे एक साथ डिरेल हो गए। कुछ डिब्बे तो 15 से 20 फीट दूर जाकर गिरे, जिससे रेल ट्रैक कई जगह से उखड़ गए और पटरियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं।
गनीमत रही कि यह एक मालगाड़ी थी, पैसेंजर ट्रेन नहीं। यदि इसी ट्रैक से गुजर रही कोई यात्री ट्रेन होती, तो हादसा बेहद भयावह रूप ले सकता था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रेन की रफ्तार अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि सही कारणों की जांच रेलवे प्रशासन कर रहा है।
हादसे के बाद मचा हड़कंप, रेलवे दल मौके पर पहुंचा
हादसे की सूचना मिलते ही उत्तर पश्चिम रेलवे का प्रशासन तुरंत हरकत में आया। मौके पर रेलवे अधिकारी और राहत दल पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 100 फीट तक का ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे दुरुस्त करने में कुछ समय लगेगा।
रेलवे प्रवक्ता शशि किरण ने बताया कि फिलहाल बीकानेर से सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 14704 को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि “स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और ट्रैक को जल्द बहाल किया जाएगा।”
जांच के घेरे में हादसे के कारण
इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह मार्ग सीधा और सामान्य माना जाता है। अब जांच में यह पता लगाया जाएगा कि आखिर सीधी पटरी पर इतनी बड़ी मालगाड़ी कैसे पलट गई। फिलहाल रेलवे प्रशासन सतर्क है और जल्द ट्रैक बहाल करने में जुटा है।