राजस्थान का सियासी रंगमंच,दीवार पर चढ़े पूर्व मंत्री बोले थानेदार पूर्व विधायक की लुगाई...
दीवार पर चढ़े पूर्व मंत्री, खच्चर पर सवार हो थाने में बवाल" छन्नूमल और गन्नूमल के बीच जमीन का झगड़ा पुराना है, लेकिन इसमें पूर्व मंत्री जी की एंट्री ने हंगामा मचा दिया।

झुंझनु में छन्नूमल और गन्नूमल का जमीन विवाद तो पुराना था, लेकिन पूर्व मंत्री जी ने इसे सियासी रंगमंच बना दिया। दीवार पर चढ़कर चिल्लाए, "थानेदार पूर्व विधायक की लुगाई है!" आरोप था कि थानेदार ने पूर्व विधायक के इशारे पर जमीन पर गलत पक्ष का कब्जा करवाया। गुस्से का आलम ये कि खच्चर के माथे पर थानेदार का नाम लिख, बैंड-बाजे के साथ बाजार में जुलूस निकाला। फिर खच्चर गाड़ी पर सवार हो थाने पहुंचे, बोले, "कीड़े पड़ेंगे, कब्र खुदेगी!" पुलिसवाले सलाखों के पीछे से गुहार लगाते रहे, लेकिन नेताजी कहां मानने वाले! थानेदार ने दावा किया कि कार्रवाई निष्पक्ष थी। मामले में ट्विस्ट तब आया जब सोशल मीडिया पर खुलासा हुआ कि विवादित जमीन का मुख्तारनामा पूर्व मंत्री के बेटे के नाम है। चर्चा गरम है कि सारा तमाशा इसी मुख्तारनामे का खेल है। अब जनता पूछ रही है—ये सियासत है या जमीन की साजिश?