डांस के कुछ मिनट बाद गिरी ज़मीन पर, उठी नहीं फिर कभी — सीकर की छात्रा मोनिका की मौत से हर कोई स्तब्ध
सीकर के पलसाना में 12वीं की छात्रा मोनिका मीणा की डांस के कुछ मिनट बाद अचानक मौत हो गई। डॉक्टरों ने कारण कार्डियक अरेस्ट बताया।

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे में उस समय मातम छा गया जब एक 12वीं कक्षा की छात्रा की डांस करने के कुछ देर बाद ही अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा का नाम मोनिका मीणा (16) था, जो कि गोविंदपुरा की सरकार विद्यालय में पढ़ती थी।
क्या है पूरी घटना
खाटूश्यामजी में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें गोविंदपुरा की सरकार विद्यालय की टीम ने भी भाग लिया था। जब टीम गोविंदपुरा लौटी तो स्कूल में टीम के स्वागत के लिए एक रैली निकाली गई। इस रैली में छात्रा मोनिका मीणा भी शामिल थी और उसने उत्साह में डांस किया था।
रैली खत्म होने के बाद सभी छात्र-छात्राएं स्कूल की ओर लौट रहे थे। तभी क्लासरूम की तरफ जाते समय मोनिका अचानक बेहोश होकर गिर गई। साथ चल रही छात्राओं ने तुरंत स्कूल स्टाफ को जानकारी दी। स्टाफ ने मोनिका को तुरंत पलसाना अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉ. प्रभु दयाल बराला ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्रा की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई प्रतीत होती है। हालांकि सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
परिवार की सबसे छोटी मोनिका
मोनिका परिवार में सबसे छोटी थी। उसके पिता की मृत्यु 13 साल पहले ही हो चुकी थी। वह चार बहनों में सबसे छोटी थी और पढ़ाई में बेहद होनहार बताई जाती है। उसकी अचानक मौत से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
कम उम्र में हार्ट अटैक के 8 बड़े कारण
● अनहेल्दी लाइफस्टाइल
● हाई ब्लड प्रेशर
● हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल
● फैमिली हिस्ट्री
● स्मोकिंग
● डायबिटीज
● ओबेसिटी यानी मोटापा
● कोविड इन्फेक्शन इफेक्ट्स
यह घटना एक दर्दनाक याद दिलाती है कि युवा उम्र में भी हृदय रोगों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।