भरतपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: युवक ने महिला पर किया हमला, फिर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
भरतपुर में मोहब्बत ने दर्दनाक रूप लिया। युवक ने महिला पर गोली चलाई, उसे घायल किया और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

भरतपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: युवक ने महिला पर किया हमला, फिर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
एक तरफा प्यार के कारण आज बुधवार सुबह भरतपुर में एक व्यक्ति ने पहले महिला को फिर स्वयम को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
भरतपुर। भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला पर गोली चलाकर हमला किया, फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी फैल गई है।
पुलिस के मुताबिक, रामबाबू (45) किराए पर मथुरा गेट थाना क्षेत्र में रहता था। जब बुधवार की सुबह जब महिला(42) का पति घर से बाहर गया तो करीब 10 बजे रामबाबू उसके घर पहुंचा और महिला पर यकायक गोली चला दी। जो कि महिला के हाथ में जाकर लगी तथा उसके बाद खुद को भी गोली मार दी।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि रामबाबू ने खुद को कनपटी पर गोली मारी तथा मौके पर ही रामबाबू की मौत हो गई। पुलिस ने रामबाबू का शव आरबीएम अस्पताल की मोरचरी में रखवाया और FSL टीम से साक्ष्य जुटवाए। घायल महिला का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है।
महिला का दर्द भरा बयान: चार साल से कर रहा था परेशान
महिला ने बताया कि वह उसे पिछले चार साल से परेशान कर रहा था। कई बार पुलिस में शिकायत भी की पुलिस स्व छूट जाने के बाद फिर से वही हरकत करता था।
क्या है पूरा मामला।
दरअसल रामबाबू महिला के पड़ोस में ही रहता है और पिछले 4 साल से वह महिला से एक तरफा मोहब्बत करता है। पुलिस में उसकी कई बार शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई जैसे ही छूट कर वापिस आता फिर से महिला को छेड़छाड़ करता था। बुधवार की सुबह जब महिला के पति और देवर जो कि मोबाइल की दुकान चलाते है दुकान पर गए हुए थे तो पीछे करीब 10 बजे रामबाबू उसके घर पर आया और महिला पर गोली चला दी जो कि महिला के हाथ में जाकर लगी तथा उसके बाद स्वयम के कनपटी पर बंदूक रख कर खुद को गोली मार दी। ये पूरा मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके का बताया जा रहा है।
घर मे घुसकर महिला महिला का गला दबाया
आज वह पड़ोस के घर से कूद कर घर में घुसा तथा आते ही उसने महिला का गला दबाया। महिला ने उसका विरोध किया तो रामबाबू ने कट्टा निकाल कर गोली चला दी। महिला वहाँ से भागकर नीचे आई तथा अपनी देवरानी को बताया ततपश्चात देवरानी ने पूरी घटना फोन कर अपने पति को बताई ।
देवर घर पहुंचा तो चौंक गया
देवर जैसे ही घर पहुंचा तो देखा कि रामबाबू की लाश वह पड़ी थी और भाभी के हाथ मे गोली लगी थी। उसने तुरंत उसे हॉस्पिटल पहुंचाया तथा अपने भाई को फोन कर सुचना दी।
एसपी दिंगन्त आनंद ने बताया कि रामबाबू ने खुद को कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर की। कारणों की अभी पता नही लग पाया है।
बहन का आरोप
रामबाबू के बहन ने आरोप लगाया कि इन दोनों मव प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब तक उसके पास पैसे थे उसको पास बुलाती रही उसके बाद जब पैसे नही बचे तो नाता तोड़ लिया।