जनता हावी है, अफसर नहीं – मदन राठौड़
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों का कहा मानें, जनता के सेवक हों और जनसेवा में पूरी निष्ठा दिखाएँ।

बीकानेर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश के अफसरों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों का कहा मानें और पूरी निष्ठा के साथ जनसेवा में समर्पित हों। उन्होंने कहा कि अधिकारी तनख्वाह जनता के टैक्स से पाते हैं, ऐसे में उन्हें जनता के प्रतिनिधियों के निर्देशों का पालन करना चाहिए।
अधिकारियों को पाबंद करना चाहता हूँ
राठौड़ रविवार को बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास के सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अफसरशाही पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि "हमारे ऊपर अधिकारी हावी नहीं हो सकते, हमारे ऊपर जनता हावी है। जो जनता की सेवा नहीं करते, उनके कान मरोड़ने चाहिए।"
उन्होंने साफ कहा कि जनता का काम लेकर ही जनप्रतिनिधि अधिकारी के पास जाते हैं और अधिकारी का दायित्व है कि उस काम को प्राथमिकता से पूरा करें।
सेवा में कंपीटिशन रखो
राठौड़ ने सेवा को प्रतिस्पर्धा से जोड़ते हुए कहा कि "मैं चाहता हूं कि मैं मेरे विरोधी से ज्यादा सेवा करूं। अगर प्रतिस्पर्धा करनी ही है तो इस बात की होनी चाहिए कि जनता की सेवा कौन अधिक करता है।"
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि गौचर भूमि का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है। यदि कहीं पर भूमि हटाई जाती है तो उसके बदले दूसरी जगह भूमि दी जाएगी।
समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने दोहराया कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सेवक नहीं बल्कि जनता के सेवक हैं, और जनता की सेवा करना ही उनका पहला दायित्व है।