थानाधिकारी की असमय मौत से भाद्राजून में शौक, एक दिन पहले पेट दर्द की थी शिकायत
भाद्राजून थाना प्रभारी महेंद्र सिंह खींची का पेट दर्द के बाद जोधपुर में इलाज के दौरान ब्लड प्रेशर अनियंत्रित, हृदयाघात से निधन, शोक व्याप्त।

जालोर। जिले के भाद्राजून थाना प्रभारी महेंद्र सिंह खींची का हृदयाघात से दुखद निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जोधपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनका ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो गया और फिर उन्होंने हार्ट अटैक से अंतिम सांस ली।
उनके निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमे और पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। थानाधिकारी महेंद्र सिंह खींची के जाने से उनके परिजन, सहकर्मी और इलाके के लोग गहरे दुःख में हैं।
बुधवार की रात को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई और उसके बाद आराम नही मिलने पर उन्हें वहाँ से जोधपुर लाया गया। जहां निजी अस्पताल में ब्लड प्रेशर अनियंत्रित होना और हृदयाघात उनकी मृत्यु का कारण बताया जा रहा है।