मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी शिक्षा और युवाओं को 1000 करोड़ से अधिक की सौगात
सरस्वती वंदन और मेगा पीटीएम में मुख्यमंत्री ने शिक्षा, युवाओं और छात्राओं के लिए की बड़ी घोषणाएं
बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर स्थित कॉमर्स कॉलेज में सरस्वती वंदन, युवा संवाद एवं मेगा पीटीएम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विद्यार्थियों, युवाओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा और युवा सशक्तिकरण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी और जयपुर में विदेशी भाषा संचार कौशल स्कूल खोलने की घोषणा भी की।
युवा शक्ति प्रदेश की सबसे बड़ी पूंजी
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत होते हैं। वे वर्तमान भी हैं और भविष्य भी। राज्य सरकार हर कदम पर विद्यार्थियों और युवाओं के साथ खड़ी है। उन्होंने युवाओं से पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करने, नवाचार अपनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर प्रदेश के करीब 75 लाख विद्यार्थियों ने सामूहिक सरस्वती वंदना कर शिक्षा की देवी को नमन किया, जो शिक्षा के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।
शिक्षा, कौशल और रोजगार पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार राज्य सरकार की प्राथमिकता है। अब तक 1 लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं, जबकि 1 लाख 43 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही एक लाख सरकारी पदों की भर्ती का परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में भी करीब ढाई लाख युवाओं को रोजगार मिला है। प्रदेश में 71 नए राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं और संभाग स्तर पर युवा साथी केंद्र स्थापित किए गए हैं।
मेगा पीटीएम से मजबूत होगा शिक्षा तंत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेगा पीटीएम के माध्यम से शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी के बीच संवाद और विश्वास की मजबूत कड़ी बनी है। इससे शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सभी राजकीय विद्यालयों में निपुण मेला और कृष्ण भोग का आयोजन हुआ है, जिससे विद्यालयों में सकारात्मक और सहभागिता वाला माहौल बना है। निपुण राजस्थान कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की पढ़ने-लिखने और गणना की क्षमता को गतिविधियों के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है।
बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राज्य सरकार बालिकाओं के जन्म से लेकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तक निरंतर प्रयास कर रही है। लाडो प्रोत्साहन योजना, निःशुल्क साइकिल वितरण, कंप्यूटर और इंग्लिश स्पोकन जैसे प्रशिक्षण से लाखों बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं।
विद्यार्थियों से आत्मविश्वास और अनुशासन की अपील
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि हर बच्चे में अपार क्षमता होती है, जरूरत है उसे पहचानने की। माता-पिता और शिक्षक मिलकर विद्यार्थियों की मजबूत नींव तैयार करते हैं। प्रतिस्पर्धा को खुद पर हावी न होने दें, बल्कि खुद से बेहतर बनने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाने वाले नहीं, बल्कि मार्गदर्शक और मेंटर होते हैं, जो एक आत्मनिर्भर राष्ट्र की नींव रखते हैं।
1 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की। इसमें 3 लाख 34 हजार छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण, बालिका योजनाओं की राशि, ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन शामिल है। कार्यक्रम में राज्य के कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।