किरोड़ीलाल मीणा का पलटवार: "गहलोत सरकार जनता की नजरों में भ्रष्टाचार और पेपरलीक के कारण गिरी"
राजस्थान की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मीणा ने कहा कि गहलोत का यह दावा बिल्कुल गलत है कि वे (मीणा) उनकी सरकार गिराने में लगे हुए थे।

जयपुर : राजस्थान की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मीणा ने कहा कि गहलोत का यह दावा बिल्कुल गलत है कि वे (मीणा) उनकी सरकार गिराने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि "पूरे प्रदेश को सच पता है कि इसके सूत्रधार खुद गहलोत ही थे।"
"दूसरों के हक पर डाका डाला, इसलिए हुई बगावत"
डॉ. मीणा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार और पक्षपात ने ही बगावत को जन्म दिया। उन्होंने कहा, “गहलोत ने कुर्सी तो बचा ली, लेकिन जनता की नजरों से सरकार को बचा नहीं पाए। आपकी सरकार तो उसी दिन गिर गई थी, जिस दिन युवाओं की मेहनत और सपनों का सौदा नकल माफिया से किया गया।”
"पेपर लीक माफिया को मिला संरक्षण"
मीणा ने कहा कि बार-बार पुख्ता सबूत देने के बावजूद गहलोत सरकार ने पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दिया। “युवाओं का भविष्य दांव पर लगाने वाले माफिया फलते-फूलते रहे और सरकार चुपचाप तमाशा देखती रही। इसी दिन से जनता ने इस सरकार को नकार दिया था।”
"भ्रष्टाचार बना सरकार का संस्कार"
किरोड़ीलाल मीणा ने गहलोत सरकार को सीधा निशाने पर लेते हुए कहा, “आपकी सरकार उसी दिन जनता की नजरों में गिर गई थी, जिस दिन से भ्रष्टाचार को सरकार का संस्कार बना दिया। आपके संरक्षण में मंत्री, अधिकारी और विधायक मिलकर राजस्थान को लूटते रहे और सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।”
"जनता ने विपक्ष में बिठाकर हिसाब चुकता किया"
डॉ. मीणा ने दावा किया कि जनता ने अवसर मिलते ही कांग्रेस सरकार को सबक सिखा दिया। उन्होंने कहा, “जनता ने चुनाव में साफ कर दिया कि वह भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसी घटनाओं को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। यही कारण है कि आपको सत्ता से बेदखल कर विपक्ष में बैठा दिया गया।”