रामलला प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर किसानों-महिलाओं को 1590 करोड़ की बड़ी सौगात
रामलला प्राणप्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर राजस्थान सरकार ने किसानों, महिलाओं व श्रमिकों को 1590 करोड़ की सौगात दी
अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर राजस्थान सरकार ने किसानों, महिलाओं और श्रमिकों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर प्रदेश के एक करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में सीधे 1 हजार 590 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की। यह राशि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत डीबीटी के माध्यम से भेजी गई।
किसान भारत की आत्मा: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान भारत की आत्मा है और जब किसान सशक्त होता है, तब गांव, प्रदेश और देश आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपने संकल्प पत्र के वादों को लगातार पूरा कर रही है और किसान कल्याण उसकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने किसानों और पशुपालकों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राम उत्थान शिविरों से जुड़ें।
23 जनवरी से शुरू होंगे ग्राम उत्थान शिविर
मुख्यमंत्री ने बताया कि 23 जनवरी से प्रदेश के हर गिरदावर सर्कल पर ग्राम उत्थान शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से तारबंदी, डिग्गी, पाइपलाइन, फार्म पॉन्ड, ड्रिप और फव्वारा सिंचाई, सौर पंप, प्लास्टिक मल्च जैसी योजनाओं की स्वीकृतियां दी जाएंगी। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, कस्टम हायरिंग सेंटर, पशु बीमा, पशु टीकाकरण, डेयरी समितियों का पंजीकरण और स्वामित्व कार्ड वितरण जैसे कार्य भी किए जाएंगे।
1 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को सीधी मदद
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किश्त के रूप में 65 लाख से अधिक किसानों को 653 करोड़ रुपये जारी किए। इसके अलावा फसल खराबे पर 5 लाख किसानों को 327 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया। समर्थन मूल्य पर फसल खरीद के लिए 10 हजार से ज्यादा किसानों को 240 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 4 लाख पशुपालकों को 50 करोड़ रुपये मिले।
महिला और श्रमिक वर्ग को भी राहत
मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत 30 लाख से अधिक लाभार्थियों को 75 करोड़ रुपये की सहायता दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 हजार लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये और एक लाख निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये की राशि सीधे खातों में भेजी गई। इसके अलावा 40 करोड़ रुपये के कृषि उपकरण भी वितरित किए गए।
दो वर्षों में 50 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने पिछले दो वर्षों में किसानों को 50 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि में राज्य सरकार की ओर से 3 हजार रुपये जोड़कर किसानों को सालाना 9 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। गेहूं खरीद पर बोनस, सोलर पंप, दिन में बिजली और पशुपालकों के लिए विशेष योजनाएं भी लागू की गई हैं।
रोजगार और निवेश पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आते ही राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन किया, जिससे लाखों करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। अब तक एक लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और भर्ती प्रक्रियाएं जारी हैं।
जनप्रतिनिधियों ने सराहा सरकार का कदम
कार्यक्रम में मौजूद मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने किसान सम्मान निधि बढ़ाने और ग्राम उत्थान शिविर शुरू करने के फैसले की सराहना की। उन्होंने इसे किसान, महिला और ग्रामीण विकास के लिए अहम कदम बताया।
कृषि प्रदर्शनी और सांस्कृतिक आयोजन
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्राकृतिक खेती, कृषि यंत्रों और एग्री स्टार्टअप्स की जानकारी ली। कार्यक्रम में रामलला प्रतिमा का विधिवत पूजन भी किया गया। कुल मिलाकर, रामलला प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर राजस्थान सरकार ने जनकल्याण को केंद्र में रखते हुए बड़ा संदेश दिया है कि किसान, महिला और श्रमिक ही प्रदेश की असली ताकत हैं।