बाड़मेर में बिजली चोरों का तांडव AEN का कॉलर पकड़कर थप्पड़ जड़ा सरकारी दस्तावेज फाड़े

बाड़मेर जिले (राजस्थान) में जोधपुर डिस्कॉम की टीम ने अवैध बिजली कनेक्शन काटने के दौरान हमले का शिकार होना पड़ा। असिस्टेंट इंजीनियर (AEN) अशोक कुमार को एक युवक (करमचंद) ने कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारा

Jan 23, 2026 - 10:06
बाड़मेर में बिजली चोरों का तांडव AEN का कॉलर पकड़कर थप्पड़ जड़ा सरकारी दस्तावेज फाड़े

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में बिजली चोरी की जांच करने गई जोधपुर डिस्कॉम की टीम पर हमला हो गया। घटना में एक युवक ने असिस्टेंट इंजीनियर (AEN) अशोक कुमार का कॉलर पकड़कर थप्पड़ मार दिया और सरकारी डॉक्यूमेंट्स को नुकसान पहुंचाया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक को डिटेन कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना गुरुवार को सेडवा कार्यालय के अंतर्गत आने वाली लखमीरों की ढाणी में हुई। जोधपुर डिस्कॉम के AEN अशोक कुमार अपनी टीम के साथ अवैध बिजली कनेक्शनों की जांच के लिए पहुंचे थे। जांच के दौरान एक घर में केबल के जरिए बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने नियमों के अनुसार कनेक्शन काट दिया और मीटर के साथ केबल को जब्त कर लिया। लेकिन इस कार्रवाई से नाराज स्थानीय लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया।

AEN अशोक कुमार ने घटना के बारे में विस्तार से बताया, "हमारी टीम जांच के लिए लखमीरों की ढाणी पहुंची थी। एक घर में अवैध कनेक्शन पाया गया, जिसे हमने काटा और सामान जब्त किया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोग गुस्से में आ गए। सबसे पहले उन्होंने हमारी गाड़ी के आगे स्कूटी खड़ी कर दी, ताकि हम आगे न बढ़ सकें। फिर करमचंद नाम का एक युवक वहां आया और बहस शुरू कर दी।"

 उन्होंने आगे कहा, "हमने उसे नियमों की जानकारी देकर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। अचानक उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया और हाथापाई शुरू कर दी। टीम के सदस्यों ने बीच-बचाव किया, लेकिन युवक ने सरकारी डॉक्यूमेंट्स को नुकसान पहुंचाया और मुझे जोरदार थप्पड़ मार दिया।" AEN के अनुसार, घटना के दौरान वीडियो और फोटो भी लिए गए थे, जो अब सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

वीडियो में क्या कैद हुआ? 1 मिनट 39 सेकंड के इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि डिस्कॉम के कर्मचारी युवक को पकड़कर समझाने की कोशिश कर रहे हैं। युवक AEN का कॉलर पकड़े हुए चिल्ला रहा है, "लाइट बिल बाकी नहीं है तो कनेक्शन क्यों काटा?" इस पर AEN जवाब देते हैं, "बिजली चोरी कर रहे हो। वीडियो-फोटो सब है।" AEN नियमों का हवाला देकर थाने जाने की बात कहते हैं, लेकिन युवक अचानक हमला कर देता है और थप्पड़ जड़ देता है। वीडियो में टीम के सदस्य युवक को रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन स्थिति बिगड़ जाती है।

 घटना की सूचना मिलते ही सेडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी करमचंद को डिटेन कर लिया और डिस्कॉम टीम को सुरक्षित बाहर निकाला। जोधपुर डिस्कॉम की रिपोर्ट पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है, जिसमें वीडियो फुटेज को प्रमुख सबूत के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।