DSP -हेड कांस्टेबल मामले में हेड कांस्टेबल का दूसरा ऑडियो वायरल, क्या कुछ कहा- पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान के बाड़मेर के एक पुलिस हेड कांस्टेबल का ऑडियो सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में हेड कांस्टेबल अपने उच्च अधिकारी पर थप्पड़ मारने के साथ प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है. ऑडियो सामने आने के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने पुलिस अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. लेकिन, इस पूरे घटनाक्रम के बाद हेड कांस्टेबल का अक और ऑडियो सामने आया है. नए ऑडियो में हेड कांस्टेबल रामूराम ने कहा है कि " मुझे पूरा विश्वास है कि एसपी साहब मुझे न्याय दिलाएंगे।"

Sep 13, 2025 - 17:13
DSP -हेड कांस्टेबल मामले में हेड कांस्टेबल का दूसरा ऑडियो वायरल, क्या कुछ कहा- पढ़ें पूरी खबर
हेड कांस्टेबल रामूराम मेघवाल

राजस्थान के बाड़मेर के एक पुलिस हेड कांस्टेबल का ऑडियो सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में हेड कांस्टेबल अपने उच्च अधिकारी पर थप्पड़ मारने के साथ प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है. ऑडियो सामने आने के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने पुलिस अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस मामले में बाड़मेर एसपी नरेन्द्रसिंह मीना ने हेड कांस्टेबल को एपीओ कर मामले की जांच एएसपी जस्साराम बोस को सौंप दी है. अब जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के बाद हेड कांस्टेबल का अक और ऑडियो सामने आया है. नए ऑडियो में हेड कांस्टेबल रामूराम ने कहा है कि " मुझे पूरा विश्वास है कि एसपी साहब मुझे न्याय दिलाएंगे।"

ऑडियो में हेड कांस्टेबल ने क्या कुछ कहा ?

हेड कांस्टेबल रामूराम ने अपने ऑडियो में कहा कि "दिनांक 11 की रात धनाऊ से चौहटन आते समय मेरे और डिप्टी साहब के बीच जो घटना हुई. उसकी जानकारी मैंने एसपी साहब को टेलीफोन के माध्यम से दी थी। इसके उपरांत एसपी साहब ने मुझे ऑफिस बुलाकर अपनी पीड़ा बताने के लिए कहा।

दिनांक 12 को मैं एसपी ऑफिस गया. लेकिन, अत्यंत आवश्यक कारण से उन्हें बाहर जाना पड़ा और वे मेरी बात नहीं सुन पाए। आज उन्होंने मुझे ऑफिस बुलाकर पूरी बात सुनी और आश्वासन दिया कि इस मामले की उचित जांच करवाई जाएगी और दूध का दूध, पानी का पानी होगा. जांच बिठा दी गई है और मुझे एसपी साहब पर पूरा भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा। मैंने अपनी इच्छा से डिप्टी साहब के साथ नौकरी न करने का निर्णय लिया है और फिलहाल पुलिस लाइन में आ गया हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि एसपी साहब मुझे न्याय दिलाएंगे।