पहचान छुपाकर हिन्दू युवती के साथ होटल में ठहरा जैसलमेर का युवक, दो अलग-अलग आधार कार्ड बरामद कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंदसौर में एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर फर्जी आधार कार्ड के जरिए होटल में कमरा लिया। होटल संचालक की सतर्कता से मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी अशरफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास दो अलग-अलग नामों वाले आधार कार्ड मिले हैं। मामले की जांच जारी है।

Jan 13, 2026 - 16:54
पहचान छुपाकर हिन्दू युवती के साथ होटल में ठहरा जैसलमेर का युवक, दो अलग-अलग आधार कार्ड बरामद कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी अशरफ

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में फर्जी पहचान के जरिए होटल में ठहरने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक एक युवती के साथ होटल में ठहरा था। रात के समय होटल लौटने पर होटल संचालक को युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। जांच के दौरान युवक के पास से एक और आधार कार्ड मिलने पर खुलासा हुआ कि उसने अपनी असली पहचान छिपाकर फर्जी नाम से होटल में कमरा लिया था।

फर्जी आधार कार्ड का किया इस्तेमाल

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को आशंका थी कि मुस्लिम नाम से हिंदू युवती के साथ होटल में ठहरने पर परेशानी हो सकती है। इसी कारण उसने हिंदू नाम का फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल किया। होटल संचालक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे हुआ संदेह

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अशरफ खान निवासी जैसलमेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। जांच में उसके पास दो आधार कार्ड पाए गए। जिनमें फोटो एक ही था लेकिन नाम और पते अलग-अलग दर्ज थे। एक आधार कार्ड में नाम चेतन प्रकाश दर्ज था।

 जबकि यूपीआई भुगतान से जुड़े खाते में नाम अशरफ खान पाया गया। इसी विरोधाभास के चलते होटल संचालक को संदेह हुआ।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवती के साथ एमपी के मंदसौर में एक परीक्षा देने आया था। दोनों एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को भी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Ashok Daiya I have been actively involved in journalism for the last 10 years in Barmer district of western Rajasthan. I will try to cover news from not only Barmer but every region of Rajasthan... whether it is crime or politics, social or public issues... I will try to connect with every news.