जोधपुर में ट्रक-ट्रेलर टक्कर से भयानक हादसा, ड्राइवर जिंदा जला, फायर ब्रिगेड की लेटलतीफी ने बढ़ाई मुश्किल
जोधपुर के भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात मूंगफली से लदे ट्रक और मिट्टी ले जा रहे ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। मूंगफली जलने से आग तेजी से फैली और दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मूंगफली से लदा एक ट्रक और गुजरात जा रहा ट्रेलर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन आग का गोला बन गए। मूंगफली के जलने से आग बेहद तेजी से फैली और कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि उसकी पहचान नहीं हो सकी क्योंकि नंबर प्लेट और लाइसेंस सब जल गए।
हादसा रात करीब 9:45 बजे रतन नगर और चंडालिया के बीच भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर हुआ। टक्कर के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे आग और भयानक रूप ले लिया। ट्रेलर में बीकानेर से गुजरात की टाइल्स फैक्टरियों के लिए मिट्टी लदी थी, जबकि ट्रक पंजाब से गुजरात जा रहा था।
फायर ब्रिगेड की देरी और ग्रामीणों की बहादुरी
हादसे की सूचना मिलते ही ओसियां से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन करीब एक घंटे बाद। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि फायर इंजन में पानी आधा ही था, जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। NHAI की ओर से इस महत्वपूर्ण हाईवे पर फायर फाइटिंग की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं होने से स्थिति और गंभीर हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए अपने ट्यूबवेल से ट्रैक्टरों के जरिए पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे, लेकिन प्रशासन और NHAI के अधिकारी मौके पर काफी देर से पहुंचे।
5 किलोमीटर लंबा जाम, सैकड़ों वाहन फंसे
हादसे के बाद दोनों तरफ करीब 5-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ओसियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ट्रैफिक क्लीयर करने में देरी हुई। देर रात तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई।