सांसद हनुमान बेनीवाल बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पता ही नहीं सरकार कौन चला रहा है

आरएलपी सुप्रीमो एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान की भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा और उन्हें यह भी नहीं पता कि सरकार कौन चला रहा है।

Dec 6, 2025 - 17:08
सांसद हनुमान बेनीवाल बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पता ही नहीं सरकार कौन चला रहा है

जोधपुर, 06 दिसंबर 2025: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को 'अनजान' बताते हुए कहा कि यह पहला ऐसा मुख्यमंत्री है, जिसे पता ही नहीं कि सरकार कौन चला रहा है। बेनीवाल ने सरकार की नीतियों में यू-टर्न, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की बदहाली पर सवाल उठाए। शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे करार दिया।हनुमान बेनीवाल जोधपुर दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पत्रकारों से खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री भजनलाल को लोग सीरियस नहीं ले रहे। मैंने पहला मुख्यमंत्री देखा है, जिन्हें यह पता नहीं चल रहा कि सरकार कौन चला रहा है। भाजपा सरकार ने पेपर लीक और आरपीएससी जैसी भर्तियों से जुड़े मुद्दों पर यू-टर्न लिया है। सरकार के कथनी और करनी में फर्क है। बीजेपी और कांग्रेस राजस्थान में एक जैसे ही हैं। मुख्यमंत्री से जुड़े लोग राज्य को लूटने में लगे हुए हैं।"

कानून व्यवस्था पर सवाल, नशे और गैंगवार की बढ़ती समस्या

बेनीवाल ने राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि खुद मुख्यमंत्री को पांच बार धमकी मिल चुकी है। "राजस्थान में नशे और गैंगवार बढ़ रहा है। पंजाब से भी ज्यादा नशा यहां होने लगा है। भ्रष्ट अधिकारियों की तैनाती की जा रही है," उन्होंने आरोप लगाया। सांसद ने जोर देकर कहा कि सरकार इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है, जबकि आम जनता परेशान है। उन्होंने संसद में इन मुद्दों को उठाने का वादा किया, ताकि केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित हो सके। 

गहलोत के करीबी अब भाजपा के चहेते: भ्रष्टाचार का खुलासा

हनुमान बेनीवाल ने दो बड़ी बातें मीडिया से साझा कीं, जो राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा सकती हैं। पहली बात में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर निशाना साधा। बेनीवाल ने कहा, "जोधपुर संभाग में इसके कई उदाहरण हैं। जो अधिकारी गहलोत के करीबी थे, हमारे फोन टेप करवा रहे थे, आज बीजेपी के करीबी हैं और भ्रष्टाचार व व्यापार में लगे हुए हैं।" उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी बिना किसी विधायक के लड़ाई लड़ रही है, क्योंकि विधानसभा में उनका कोई प्रतिनिधि नहीं है। "हम या तो सड़क पर या संसद में लड़ाई लड़ रहे हैं, हर व्यक्ति की आवाज उठा रहे हैं," उन्होंने जोड़ा। 

इंडिगो सरकार को चैलेंज कर रही: कड़ी कार्रवाई की मांग

दूसरी बड़ी बात में बेनीवाल ने इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संचालन में हो रही गड़बड़ियों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इससे आम जनता परेशान हो रही है और इंडिगो सरकार को सीधा-सीधा चैलेंज कर रही है। "यह देश का बड़ा दुर्भाग्य है। आज जब हम आ रहे थे तब भी यह लग रहा था कि पता नहीं आज इंडिगो चलेगी कि नहीं चलेगी, ऐसी स्थिति हो गई है," उन्होंने अपनी व्यक्तिगत अनुभव साझा किया। बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली में पार्लियामेंट सत्र चल रहा है, ऐसे में इंडिगो का यह रवैया और भी गंभीर है। उन्होंने सरकार से इंडिगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।इसके अलावा, बेनीवाल ने डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। उनका मानना है कि आर्थिक अस्थिरता से आम आदमी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है।हनुमान बेनीवाल के ये बयान राजस्थान की राजनीति में नई बहस छेड़ सकते हैं, खासकर जब भाजपा सरकार को सत्ता में आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। विपक्षी दल इन आरोपों का इस्तेमाल सरकार के खिलाफ कर सकते हैं। बेनीवाल की पार्टी आरएलपी राजस्थान में जातिगत समीकरणों पर मजबूत पकड़ रखती है, और उनके बयान युवाओं और किसानों के मुद्दों पर केंद्रित रहे। आगे देखना होगा कि सरकार इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती है।