राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर में जा घुसी टेंपो ट्रैवलर, 15 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में खड़े ट्रेलर से टकराई टेंपो ट्रैवलर, हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल।

Nov 2, 2025 - 20:58
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर में जा घुसी टेंपो ट्रैवलर, 15 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
सोशल मीडिया से प्राप्त फोटो बस और ट्रेलर में भिड़ंत

फलोदी (जोधपुर)। राजस्थान के फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में रविवार शाम एक भयावह सड़क हादसा हुआ। खड़े ट्रेलर में टेंपो ट्रैवलर के टकराने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा इतना भयानक था कि टेंपो ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में 4 बच्चे, 10 महिलाएं और ड्राइवर शामिल हैं।

🔹 कपिल मुनि आश्रम से लौट रहे थे श्रद्धालु

मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी श्रद्धालु जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के निवासी थे। वे बीकानेर के कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम में दर्शन कर लौट रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे भारत माला हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टेंपो ट्रैवलर टकरा गया।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के MDM अस्पताल रेफर किया गया।

🔹 ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सारण के अनुसार, ट्रैवलर तेज रफ्तार में चल रही थी और आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में थी। सड़क किनारे एक ढाबे के पास खड़ा ट्रेलर नजर नहीं आया और ट्रैवलर सीधे उससे जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्रियों को बाहर निकालने में पुलिस को घंटों लग गए।

🔹 अस्पताल में मचा कोहराम

घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल (MDM Hospital) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि दो घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

🔹 सीएम ने विधायक को मौके पर भेजा, मंत्री भी सक्रिय

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक जताया और सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी को तत्काल जोधपुर भेजा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी घायलों को शीघ्र और उच्चस्तरीय उपचार मिले।

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एक्स (X) पर लिखा —

“लोहावट के मतोड़ा क्षेत्र में हुए हादसे की खबर अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी घायलों को जोधपुर रेफर कर समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है।”

🔹 केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा — “प्रशासन के संपर्क में हूं”

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी हादसे पर शोक जताया और कहा —

“मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। हादसे में बड़ी जनहानि हुई है। हमारा हरसंभव प्रयास है कि घायलों को श्रेष्ठ इलाज मिले और परिजनों को पूर्ण सहायता दी जाए।”

🔹 नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक

टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष, ने कहा —

“फलोदी के मतोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना बेहद दुखद है। दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति मिले।”

🔹 शवों की पहचान जारी, प्रशासन राहत कार्य में जुटा

थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर के निवासी हैं। शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल से जोधपुर भेजा गया है। प्रशासन ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हादसे के बाद फलोदी-ओसियां मार्ग पर लंबा जाम लग गया था, जिसे देर रात तक खुलवाया गया।

Mahaveer Sankhlecha I am a reporter dedicated to delivering accurate news and meaningful stories to the public.