रियांबड़ी में बजरी खनन को लेकर RLP का बड़ा आंदोलन, हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर कल मेला मैदान में धरना-रैली
रियांबड़ी क्षेत्र में बजरी खनन में कथित अनियमितताओं और प्रशासनिक मिलीभगत के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) द्वारा विशाल धरना-रैली का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर यह धरना कल सुबह 10 बजे मेला मैदान में शुरू होगा। आंदोलन में स्थानीय लोगों की बड़ी भागीदारी की उम्मीद है। मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को जयपुर तक ले जाने की चेतावनी दी गई है।
रियांबड़ी क्षेत्र में बजरी खनन में हो रही अनियमितताओं को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो एवं सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर रियांबड़ी में एक विशाल धरना और रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह धरना कल सुबह 10 बजे मेला मैदान में शुरू होगा।
हनुमान बेनीवाल ने रियांबड़ी क्षेत्र में बजरी खनन के दौरान नियमों की अनदेखी, रात के समय बजरी परिवहन और ड्रोन सर्वे के जरिए खनन किए जाने पर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इससे नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है और पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है।
इसके अलावा रैली में रेलवे द्वारा स्थानीय लोगों की जमीन कम दामों में अधिग्रहित करने और स्थानीय पटवारियों द्वारा तहसील क्षेत्र के गांवों को ‘आबाद मुक्त’ रखने जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। इन सभी विषयों पर सरकार से सीधी वार्ता की मांग की जाएगी।
RLP के ब्लॉक अध्यक्ष (ब्लॉक-1) सुरेंद्र बेड़ा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बजरी खनन को लेकर बैठक कर विरोध दर्ज कराया है। पिछली बार बजरी खनन माफिया और प्रशासन द्वारा तय शर्तों से सरकार मुकर गई थी, जिसके चलते यह आंदोलन आयोजित किया जा रहा है। यदि इस बार भी सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास तक ले जाया जाएगा।
मेला मैदान में आयोजित इस सभा में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इनमें पूर्व चेयरमैन गिरधारीलाल भाटी, सरपंच हरसुखराम चौधरी, पुखराज गवांल, सुरेंद्र मेहला, उगाराम माली और रामनिवास डांगा सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।