खाटूश्याम दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो बस से टकराई, 3 की मौत, 5 घायल
राजस्थान के नागौर जिले में नेशनल हाईवे-58 पर घने कोहरे के कारण सुबह करीब 7:45 बजे दिल्ली से जोधपुर जा रही स्लीपर बस और बाड़मेर से लाडनूं की ओर जा रही स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई।
नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में नेशनल हाईवे-58 पर घने कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसे ने खाटूश्याम जी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के परिवारों में मातम फैला दिया। बाड़मेर से लाडनूं की ओर जा रही स्कॉर्पियो कार की दिल्ली से जोधपुर जा रही स्लीपर बस से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और वह बस के आगे के हिस्से में बुरी तरह फंस गई।
हादसा बुधवार सुबह करीब 7:45 बजे सुरपालिया बस स्टैंड के पास हुआ। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिससे यह टक्कर हुई। स्कॉर्पियो में सवार 8 लोग बाड़मेर के निंबल कोट गांव से खाटूश्याम जी मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस के फ्रंट में फंस गई, जिसे जेसीबी की मदद से निकालना पड़ा।
हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें चुतराराम, टीकुराम और बीजाराम शामिल हैं। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। घायलों में अशोक (पुत्र किशना राम), राहु राम (पुत्र कानाराम), विनोद (पुत्र मांगीलाल), जरसा राम (पुत्र बीजा राम) और विशनाराम (पुत्र नोखा राम) शामिल हैं।
मौके पर मौजूद राहगीरों ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए कार के दरवाजे तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला। एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एक राहगीर ने घटनास्थल पर ही काफी देर तक सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की। सभी घायलों को पहले नागौर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीन गंभीर घायलों—अशोक, विनोद और जरसा राम—को जोधपुर रेफर कर दिया गया। बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
सुरपालिया थाना के ASI गुमाना राम ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डेह (जायल, नागौर) अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।