दैनिक भास्कर के खुलासे के बाद नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान से भ्रष्टाचार मिटाना है तो RLP की सरकार बनवानी होगी। बेनीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार बनी तो एक घंटे के भीतर भ्रष्टाचार पर लगाम लग जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भजनलाल सरकार ने भ्रष्टाचारियों को अपने आसपास बैठा रखा है, ऐसे में भ्रष्टाचार रुकना संभव नहीं है।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि इस पूरे मामले को वह प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है “ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा” और दूसरी तरफ कुछ लोग खुलेआम कह रहे हैं कि हम खाएंगे और जमकर खाएंगे। बेनीवाल ने मांग की कि इस मामले में शामिल तीनों विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए और जल्द से जल्द फैसला लिया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी चुना हुआ प्रतिनिधि ऐसी हिमाकत न कर सके।
अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में भी गठबंधन कर लिया है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर राजस्थान को लूट रही हैं और आगे भी लूटने की मंशा रखती हैं।
‘निर्दलीय और दोनों पार्टियों में गठबंधन’
बेनीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त विधायकों के वीडियो सामने आना प्रदेश के लिए बेहद शर्मनाक है। प्रदेश में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के बाद इस तरह के वीडियो सामने आना भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इन मामलों में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय विधायक शामिल हैं, जो भ्रष्टाचार में आपसी गठबंधन को उजागर करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की कि ऐसे विधायकों को तुरंत दंडित किया जाए, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और पार्टी से निष्कासित किया जाए, ताकि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को स्पष्ट संदेश मिले। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में नेता से लेकर अधिकारी तक भ्रष्टाचार में शामिल हैं, जिनके खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई जरूरी है।
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि नागौर में अवैध माइनिंग चल रही है, जिसमें 20 से 40 हजार रुपये महीने की अवैध वसूली होती है। उन्होंने दावा किया कि इसमें संबंधित थाना, एसडीएम और विधायक तक को हिस्सा जाता है, जबकि अलग से कमीशन भी लिया जाता है।
पीएम से मिलने का संकेत
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की स्थिति को पूरा देश देख रहा है और राजस्थान शर्मसार हो रहा है। इन घटनाओं को संसद में उठाया जाएगा और दिल्ली स्तर पर भाजपा के पदाधिकारियों से भी बात की जाएगी। जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेकर उनके समक्ष पूरा मामला रखा जाएगा। उन्होंने विधायक खींवसर रवंत राम डांगा पर भी भ्रष्टाचार, अवैध खनन और बायोडीजल जैसे मामलों में शामिल होने के आरोप लगाए।