फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाली महिला टीचर गिरफ्तार, खेल प्रमाणपत्र में हेराफेरी से जुड़ा है मामला
राजस्थान एटीएस और एसओजी ने एक महिला शिक्षक (Woman Teacher) को करौली से गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने फर्जी सत्यापन रिपोर्ट (Fake Verification Report) भेजकर शिक्षा निदेशालय (Education Directorate) से नौकरी पाई। यह मामला 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती 2021 (3rd Grade Teacher Recruitment 2021) से जुड़ा है, जिसमें खेल कोटे (Sports Quota) का दुरुपयोग किया गया। महिला शिक्षक ने ताईक्वांडो फेडरेशन (Taekwondo Federation) के फर्जी प्रमाणपत्रों से नौकरी हासिल की। उसके पति और अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजस्थान एटीएस और एसओजी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में आज एक महिला शिक्षक को करौली जिले के हिंडौन सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने शिक्षा निदेशालय बीकानेर की प्रारंभिक नियुक्ति शाखा की ईमेल आईडी पर फर्जी तरीके से सत्यापन रिपोर्ट भेजकर नौकरी हासिल की थी।
दरअसल, तीसरी श्रेणी की शिक्षक भर्ती 2021 में राज्य सरकार ने खेल कोटे के तहत 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था। इसी का फायदा उठाकर ताईक्वांडो खेल से संबंधित फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने की शिकायत एसओजी तक पहुंची थी। इसके आधार पर एसओजी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
बिना खेले ही जुड़वाया था नाम
एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि 31 वर्षीय हेमलता गुर्जर पत्नी प्रधुमन सिंह गुर्जर, निवासी गांव तिगरिया, थाना नई मंडी, हिंडौन सिटी, जिला करौली को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हेमलता के पति प्रधुमन ने राजस्थान ताईक्वांडो के महासचिव दिनेश जगरवाल से मिलीभगत कर फर्जीवाड़ा किया था। जांच में यह भी सामने आया कि हेमलता ने बिना किसी खेल में भाग लिए ही फर्जी तरीके से भगवान महावीर ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप 2017 की खेल सूची में नाम जुड़वाया था। उसके पति ने दलाल हितेश भादू के माध्यम से फर्जी खेल प्रमाणपत्र का सत्यापन कराया।
6 लोगों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
फर्जी ईमेल भेजने वाले बीमलेंदु कुमार झा, लेन-देन में शामिल दलाल कमल सिंह और हितेश भादू, खेल फेडरेशन के महासचिव दिनेश जगरवाल, फर्जी रिपोर्ट से नौकरी पाने वाले मनोज कुमार गुर्जर और हेमलता के पति प्रद्युम्न सिंह गुर्जर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।