कोटा में विवाहिता की आत्महत्या से सनसनी, सुसाइड नोट में लिखा— ‘मेरी सोच ही मुझे जीने नहीं दे रही थी’
राजस्थान के कोटा जिले के रणपुर थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय विवाहिता टीना राठौड़ ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में महिला ने मानसिक तनाव और खुद की सोच को मौत का कारण बताया है। पीहर पक्ष ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान के कोटा जिले के रणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 27 वर्षीय विवाहिता टीना राठौड़ ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की है। महिला के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी अन्य को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि वह मानसिक रूप से परेशान थी और उसकी अपनी सोच ही उसे जीने नहीं दे रही थी।
सुसाइड नोट में क्या लिखा
सुसाइड नोट में टीना ने लिखा कि वह अपनी मर्जी से यह कदम उठा रही है और इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। उसने उल्लेख किया कि बीते कुछ दिनों से उसे नींद नहीं आ रही थी, वह अत्यधिक सोचने लगी थी और रोज-रोज उसकी हिम्मत टूटती जा रही थी। नोट में पति और ससुराल पक्ष को निर्दोष बताया गया है।
पति ने बताई घटना की स्थिति
महिला के पति जॉनी राठौड़ ने बताया कि वह पेशे से किराना व्यापारी हैं। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे टीना ने उन्हें चाय बनाकर दी थी। इसके बाद वह दुकान चले गए। घर में उस समय टीना और उनकी छोटी बेटी मौजूद थीं। शाम को जब वह लौटे तो दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों की मदद से छत के रास्ते घर में प्रवेश किया गया, जहां टीना फंदे से लटकी हुई मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पीहर पक्ष ने जताई शंका
टीना के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। बड़े भाई मनीष ने बताया कि टीना की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी। उसकी बड़ी बेटी 4 साल की और छोटी बेटी करीब 2 महीने की है। परिजनों का कहना है कि दूसरी संतान के जन्म के बाद से टीना कुछ परेशान रहने लगी थी, हालांकि उसने कभी खुलकर कोई शिकायत नहीं की।
परिजनों ने यह भी कहा कि ससुराल में छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद होते रहते थे, इसलिए पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए।
पुलिस का पक्ष
रणपुर थाना के SI भीम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मोर्चरी में कराया गया है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।