सीकर में अपराध का कहर: दो घंटे में 5 लूट, CCTV में कैद बदमाश
सीकर शहर में बदमाशों का आतंक बढ़ा, एक ही रात में 5 लूट की वारदातें, 2 आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज सामने आया
सीकर शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। शनिवार देर रात शहर के अलग-अलग इलाकों में स्कूटी और बाइक सवार बदमाशों ने करीब दो घंटे के भीतर पांच लूट की वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैला दी। वारदातों के बाद आरोपी फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे बदमाशों की कार्यशैली साफ नजर आती है।
जानकारी के अनुसार पहली वारदात जयपुर रोड स्थित बालाजी धर्म कांटा के पीछे एक हॉस्टल में हुई। यहां रहने वाला छात्र विकास खाना खाने के बाद हॉस्टल के बाहर सीढ़ियों पर बैठा था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और रास्ता पूछने के बहाने उसे बुलाया। मौका मिलते ही बदमाशों ने विकास का करीब 40 हजार रुपये कीमत का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
इसके अलावा अनवर, विक्रम मीणा, अमित दुबे और रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक संस्थान के कर्मचारी के साथ भी लूट की घटनाएं हुईं। इंडस्ट्रियल एरिया की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो बदमाश पैदल चलते कर्मचारी का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि तीसरा आरोपी आगे स्कूटी लेकर खड़ा रहता है। कुछ दूरी पर बदमाश कर्मचारी का गला दबाकर उसे साइड में ले जाते हैं और मोबाइल व नकदी लूटकर स्कूटी से फरार हो जाते हैं।
लूट की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थानाधिकारी राजेश बुडानिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया। मंडा इलाके से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस के अनुसार इनमें से तीन आरोपी जयपुर और दो सीकर के रहने वाले हैं। फिलहाल तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।