जिला कलक्टर टीना डाबी ने सनावड़ा में रात्रि चौपाल में सुनी जन समस्याएं
बाड़मेर में टीना डाबी ने रात्रि चौपाल में जन समस्याएं सुनीं, त्वरित समाधान के आदेश।

बाड़मेर, 12 सितंबर 2025: जिला कलक्टर टीना डाबी ने शुक्रवार को सनावड़ा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। पानी, बिजली और अन्य जन मुद्दों से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कई प्रकरणों का मौके पर ही समाधान किया गया।
टीना डाबी ने अधिकारियों को जन शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहे और यदि मामला क्षेत्राधिकार से बाहर हो तो उच्च स्तर पर संपर्क कर हल किया जाए। पानी से जुड़े अधिकांश मामलों पर विशेष ध्यान देने के लिए जलदाय विभाग को सुधार के आदेश दिए गए।
चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, अधीक्षण अभियंता सुरा राम, अशोक कुमार, हजारीराम बालवा, उप निदेशक सुरेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार हुकमीचंद, और विकास अधिकारी प्रदीप इनानिया सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस आयोजन से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है।