बाड़मेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन मादक पदार्थ तस्करों की 2.50 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुरुवार को पुलिस ने पहली बार एक साथ तीन हार्डकोर तस्करों की अवैध संपत्ति को फ्रीज किया। इन तस्करों की संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपए है।

Aug 29, 2025 - 14:11
बाड़मेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन मादक पदार्थ तस्करों की 2.50 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
बाड़मेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन मादक पदार्थ तस्करों की 2.50 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

बाड़मेर : जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुरुवार को पुलिस ने पहली बार एक साथ तीन हार्डकोर तस्करों की अवैध संपत्ति को फ्रीज किया। इन तस्करों की संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपए है।

आलीशान भवन और लग्जरी गाड़ियां जब्त

पुलिस ने बताया कि तस्करों ने नशे की काली कमाई से आलीशान मकान और लग्जरी गाड़ियां खरीदी थीं। फ्रीज की गई संपत्ति में तीन आवासीय भवन, दो भूखंड और एक-एक स्कॉर्पियो, टवेरा, बोलरो और ट्रैक्टर वाहन शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक का बयान

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर और महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देश पर की गई है। लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अपराधियों की अवैध संपत्ति को फ्रीज करने का प्रस्ताव भारत सरकार के सक्षम प्राधिकारी को भेजा गया था।

तीन तस्करों पर गिरी गाज

पुलिस ने जिन तस्करों की संपत्ति फ्रीज की है, उनमें –

  • गोरधनराम निवासी मातासर भुरटिया

  • श्याम सुंदर सांवरिया निवासी सोमारड़ी

  • जसवंत उर्फ जसराज उर्फ जसु पुत्र रतनाराम जाट निवासी बायतु पनजी हाल बलदेव नगर बाड़मेर

इन तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ (2) के तहत कार्रवाई की गई।

करीब 3 करोड़ की संपत्ति पर लगा ताला

पुलिस जांच के बाद सक्षम प्राधिकारी ने लगभग 3 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति फ्रीज करने के आदेश जारी किए थे। आदेश की पालना में बाड़मेर पुलिस ने मौके पर कार्रवाई कर करीब 2.50 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी।

तस्करी पर कड़ा संदेश

इस कार्रवाई से पुलिस ने साफ संकेत दिया है कि नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि ऐसे तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनकी काली कमाई पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।

DBTV Rajasthan DBTV Rajasthan - हमारी टीम राजनीति, समाज और स्थानीय मुद्दों से जुड़ी ताज़ा और निष्पक्ष खबरें आप तक पहुँचाती है।