हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारने वाले डीएसपी एपीओ, हनुमान बेनीवाल ने की थी निष्पक्ष जांच की मांग
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारने वाले डीएसपी को पुलिस मुख्यालय जयपुर ने एपीओ (APO) कर दिया है। हेड कांस्टेबल और डीएसपी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र इलाके में 11 सितम्बर की रात को घटित हुई थी.

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारने वाले डीएसपी को पुलिस मुख्यालय जयपुर ने एपीओ (APO) कर दिया है। हेड कांस्टेबल और डीएसपी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र इलाके में 11 सितम्बर की रात को घटित हुई थी.
इसी बीच हेड कांस्टेबल का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसने मामले को और तूल दे दिया। वायरल ऑडियो में हेड कांस्टेबल रामूराम (जो पुलिस वाहन चालक हैं) ने बताया कि 11 सितम्बर को "वह डीएसपी जीवनलाल खत्री और उनके रीडर गोपीकिशन के साथ जांच के लिए गए थे। लौटते समय डीएसपी ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। विरोध करने पर वाहन रुकवाकर थप्पड़ मार दिया गया।"
ऑडियो वायरल होने के बाद नेताओं ने की निष्पक्ष जांच की मांग
ऑडियो के सार्वजनिक होने के बाद नागौर सांसद व आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल तथा बायतु विधायक हरीश चौधरी ने इस घटना की कड़ी आलोचना की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के अनुशासनहीन व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
बाड़मेर एसपी ने की पुष्टि
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि हेड कांस्टेबल की बात सुनने के बाद उसकी इच्छा अनुसार उसे लाइन भेज दिया. डीएसपी को कॉल कर पूछा तो उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं होने की बात कही. जब रीडर गोपीकिशन को कॉल कर पूछा तो उन्होंने डीएसपी द्वारा हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारने की बात स्वीकारी. पूरे मामले की जांच जोधपुर रेंज कार्यालय एएसपी को सौंपी है। पुलिस मुख्यालय जयपुर ने डीएसपी को एपीओ कर मुख्यालय जयपुर किया है.