बाड़मेर में NSG कमांडों ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी शराब कारोबारी की हत्या, एक अन्य गंभीर घायल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बाड़मेर में शराब कारोबारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि रुपयों के लेनदेन को लेकर दिन में कहासुनी हुई और रात में घात लगाकर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए NSG कमांडों और उसके दोस्तों ने शराब कारोबारी और उसके दो अन्य पर हमला बोल दिया। इस हमले में शराब कारोबारी की मौत हो गई है। पूरा घटनाक्रम बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के -जालौर स्टेट हाइवे का है।

बाड़मेर में शराब कारोबारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि रुपयों के लेनदेन को लेकर दिन में कहासुनी हुई और रात में घात लगाकर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए NSG कमांडों और उसके दोस्तों ने शराब कारोबारी और उसके दो अन्य पर हमला बोल दिया। इस हमले में शराब कारोबारी की मौत हो गई है। पूरा घटनाक्रम बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के -जालौर स्टेट हाइवे का है।
घायल वीरेंद्र का कहना है कि शराब ठेका संचालक खेताराम, हरखाराम और मैं तीनों शराब का ठेका बंद कर बीती रात को जीप के सवार होकर घर जा रहे थे। इस दौरान स्कॉर्पियो और बाइक पर सवार होकर आए NSG कमांडो चंपालाल, ओमप्रकाश और उसके साथियों ने हम पर तलवार और अन्य धारदार हथियारों जेड हमला बोल दिया। धक्का मुक्की के चलते वह हाइवे किनारे खाई में गिर गया। NSG कमांडों और उसके साथी धारदार हथियारों ने वार करते रहे।
वीरेंद्र के मुताबिक मारपीट के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। खेताराम को होश नहीं था। हरखाराम दर्द से कराहते हुए हॉस्पिटल ले जाने की बात कह रहा था। वीरेंद्र ने कहा कि इसके बाद मैने परिजनों और ग्रामीणों को कॉल किया। उन लोगों ने मौके पर पहुंचकर तीनों को निजी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया। जहां खेताराम को चिकित्सकों ने मृत घोषित पर दिया। वहीं हरखाराम को जोधपुर रेफर पर दिया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना का कहना है कि हत्या का मुख्य आरोपी NSG कमांडों चंपालाल है, जो दिल्ली के पोस्टेड है। पुलिस ने दिल्ली के अधिकारियों से बात की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत के लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। संभवतः शराब को लेकर कोई कहासुनी हुई होगी।
धरने पर बैठे परिजन
पुलिस ने मृतक खेताराम के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां मृतक के परिजन और समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी। तब तक शव नहीं उठाएंगे।
रुपयों के लेनदेन का था विवाद
स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार को NSG कमांडों चंपालाल होडू स्थित शराब के ठेके पर आया था और लेनदेन को लेकर शराब ठेका सेल्समैन के साथ उसकी कहासुनी हुई थी। इसके बाद कमांडों और उसके दोस्त ठेके से चले गए थे। रात में NSG कमांडों चंपालाल और उसके दोस्तों ने शराब संचालक खेताराम, हरखाराम और वीरेंद्र पर हमला बोल दिया। मृतक खेताराम परिवार के इकलौता नेता था। वह शादीशुदा था और उसके दो बेटियां (एक 2 साल की तो दूसरी 4 साल की बेटी) है। तीन बहनें हैं, और कोई भाई नहीं है।
कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था कमांडों
NSG कमांडों चंपालाल दिल्ली में पोस्टेड है। 31 अगस्त को उसके पिता जो टीचर है, उनका रिटायरमेंट था। इसी को लेकर वह छुट्टी लेकर बाड़मेर आया था। 7 सितंबर को उसके गांव के पिता के रिटायरमेंट का कार्यक्रम भी था।