चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा कल से: ड्रेस कोड और सख्त नियम, जरा सी चूक पड़ सकती है भारी

राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 19-21 सितम्बर तक छह पारियों में होगी। लगभग 25 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। ड्रेस कोड सख्त, ज्वैलरी-जीन्स-घड़ी बैन, रोडवेज बस यात्रा मुफ्त रहेगी।

Sep 18, 2025 - 18:44
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा कल से: ड्रेस कोड और सख्त नियम, जरा सी चूक पड़ सकती है भारी
सोर्स : सोशल मीडिया द्वारा फोटो लिया गया है

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का कल से आयोजन किया जाएगा। 6 पारियों में होने वाली यह परीक्षा 19-21 सितम्बर तक होगी। जींस, ज्वैलरी और घड़ी तक रोक लगा दी गयी है। 

चतुर्थ श्रेणी भर्ती की इस परीक्षा में 53749 पदों के लिए की जा रही इस भर्ती में लगभग 25 लाख के करीब विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। 

परीक्षा केंद्र का समय

चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा कई पारियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होनेबसे 1 घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। जो विद्यार्थी इसके लिए जा रहे है निर्धारित समय का ध्यान रखे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले पहुँचने के लिए निर्देश दिए है। 

क्या रहेगा ड्रेस कोड

परीक्षा में हर तरह की ज्वैलरी और जीन्स बैन रहेगी। किसी भी प्रकार की मेटल वाली वस्तु साथ ना रखे। साथ ही बड़े बटन वाले कपडे भी बैन रहेंगे। उसके साथ ही परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की सामान्य या स्मार्ट वॉच पहनने की अनुमति नही रहेगी। 

अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र अपने साथ ले जाने की भी अनुमति नही होगी। 

महिलाओं के लिए ड्रेस कोड

महिलाए अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगाकर परीक्षा में शामिल हो सकती है। 

परीक्षार्थी लाख अथवा कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आ सकते है। 

अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की कैप/हैट, स्कार्फ, स्टाल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल होने में असमर्थ होंगे। 

साथ ही सभी अभ्यर्थी अपने साथ मे एक नीले कलर का बॉल पॉइंट पेन अपने साथ के आयें। 

बस यात्रा मुफ्त

सभी अभ्यर्थियों को जो परीक्षा में शामिल होने के लिए जा रहे है उनके लिए रोडवेज बस की यात्रा पूर्ण रूप से फ्री रहेगी। साथ ही एग्जाम स्पेसल ट्रेन लगाई गई है। 

अभ्यर्थी अपने साथ एक वैलिड फ़ोटो पहचान पत्र साथ मैं जरूर रखे। उसके साथ ही बोर्ड की वेबसाइट बसे डाऊनलोड किया गया एक एडमिट कार्ड आवश्यक है।

Mahaveer Sankhlecha I am a reporter dedicated to delivering accurate news and meaningful stories to the public.