पानी में डूबे मासूम: बाड़मेर में खेत पर बने हौद में दो बच्चों की दर्दनाक मौत
बाड़मेर में खेत के हौद में डूबने से दो दोस्तों, भागीरथ (17) और दिलीप (12) की मौत। भागीरथ का पैर फिसला, दिलीप बचाने कूदा।

बाड़मेर। धनाऊ थाना क्षेत्र में पावड़ों का तला इलाके में रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक दर्दनाक हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, भागीरथ(17) पुत्र खेताराम, निवासी मेवानगर, बालोतरा खेत में बकरियों को पानी पिला रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह खेत के पास बने हौद में गिर गया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका दोस्त दिलीप(12) पुत्र मोहनराम, निवासी मिठी नाडी उसे बचाने के लिए बिना देर किए हौद में कूद पड़ा।
लेकिन, दुर्भाग्यवश दोनों गहरे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोग मदद को पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
भागीरथ का पैर फिसला
धनाऊ थाना SHO गोविंदराम ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को धनाऊ हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पानी की अधिकता और अचानक पैर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ।
इस घटना ने पूरे इलाके में मातम छा गया है। परिजन और गांववासी इस अनहोनी से गहरे सदमे में हैं।
*मामा ने बताया भांजे को बचाने दोस्त कूदा पानी में*
भागीरथ के मामा के अनुसार उनका भांजा भागीरथ लम्बे समय से ननिहाल में ही रहता है। रविवार की दोपहर को वह अपने दोस्त दिलीप के साथ खेल रहा था। उस दौरान वह बकरियों को पानी पिलाने के लिए होद के पास गया। और वहाँ उसका पैर फिसल जाने के कारण वह होद में गिर उसको अंदर गिरने की आवाज से दिलीप उसको बचाने के लिए होद मैं कूद गया। और दोनों ही उसमें डूब गए और उसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से दोनों शवों को बाहर निकाला गया।