बाड़मेर में रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ा हादसा, रेलवे ब्रिज के कॉलम उतारते वक्त ड्राइवर दबा, दर्दनाक मौत
राजस्थान के बाड़मेर में रेलवे स्टेशन पर कुछ देर पहले ही एक हादसा हो गया। निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के लिए स्टेशन परिसर में ब्रिज के कॉलम लेकर एक ट्रक पहुंचा था। ब्रिज के कॉलम उतारने के दौरान कॉलम ड्राइवर पर गिर गए। भरी कॉलम के नीचे दबने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।

राजस्थान के बाड़मेर में रेलवे स्टेशन पर कुछ देर पहले ही एक हादसा हो गया। निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के लिए स्टेशन परिसर में ब्रिज के कॉलम लेकर एक ट्रक पहुंचा था। ब्रिज के कॉलम उतारने के दौरान कॉलम ड्राइवर पर गिर गए। भरी कॉलम के नीचे दबने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जोधपुर निवासी ड्राइवर सुखराम ट्रक से रेलवे ब्रिज के कॉलम उतार रहा था। संभवतः कॉलम पर से ड्राइवर का नियंत्रण कमजोर हो गया। इससे कॉलम ड्राइवर सुखराम के ऊपर गिर गए और सुखराम कॉलम के नीचे दब गया।
डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित
आनन फानन में जीआरपी पुलिस, रेलवे के अधिकारी और आसपास के लोगों ने उसे कॉलम के नीचे से निकाला और बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल
पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित पर दिया।
लापरवाही की कर रहे जांच ; पुलिस
एएसआई हीराराम ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सुखराम ट्रक से कॉलम उतार रहा था। कॉलम उसके ऊपर गिर गए। उसे अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम को किसकी लापरवाही रही। जांच कर रहे हैं। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।