DUSU चुनाव 2025: उमांशी लाम्बा का NSUI पर मारपीट और फोन तोड़ने का आरोप, वोटिंग डे पर तनाव

DUSU चुनाव 2025 की वोटिंग के बीच हंगामा! निर्दलीय उम्मीदवार उमांशी लाम्बा ने NSUI कार्यकर्ताओं पर मारपीट, धक्का-मुक्की और फोन तोड़ने का आरोप लगाया। इंस्टाग्राम वीडियो में उन्होंने कहा कि NSUI ने धमकी भी दी। पूर्व NSUI सदस्य उमांशी टिकट न मिलने पर आजाद लड़ीं। NSUI की जोसलीन ने ABVP पर EVM धांधली का आरोप लगाया। 21 उम्मीदवार मैदान में, परिणाम 19 सितंबर को। बड़े नेता प्रचार में जुटे।

Sep 18, 2025 - 14:43
DUSU चुनाव 2025: उमांशी लाम्बा का NSUI पर मारपीट और फोन तोड़ने का आरोप, वोटिंग डे पर तनाव
सोर्स :- सोशल मीडिया द्वारा फोटो लिया गया है

दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में आज गुरुवार को चुनाव की वोटिंग चल रही है। वहीं आरोप प्रत्यारोप का भी सिलसिला निरन्तर चल रहा है। 

अब उमांशी लाम्बा ने आरोप लगाया है कि NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है। 

उमांशी लाम्बा ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके यह आरोप लगाया और कहा कि " NSUI अपनी हरकतों से बाज नही आ रही है, वोटिंग के दिन भी जब महाविद्यालय वो पहुंची तो NSUI में एक कार्यकर्ता ने मेरे साथ बदतमीजी की मेरे साथ धक्का मुक्की की और इस तरह से मेरे फोन को भी तोड़ दिया और अलग अलग पुलिस स्टेशन से मुझे कॉल करके मुझे धमकाया जा रहा है।"

आपको बता दे कि DUSU के चुनाव का आज वोटिंग डे है और उसके लिए 21 उम्मीदवार मैदान में है। सबने अपने तरफ से खूब जोर लगाया है। कल 19 सितम्बर को इसके परिणाम जारी होंगे। 

सुबह से जब पहले NSUI प्रत्याशी जोसलीन नन्दिता चौधरी ने ABVP पर आरोप लगाया था। तब से दिल्ली विश्वविद्यालय का माहौल गरमाया हुआ है। वही दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से कड़े प्रबंध किए गए है। 

कहीं गुटबाजी तो कहीं बागी

इस बार के DUSU चुनावों में नए बागी उभरकर सामने आए है जो संगठनो का काम बिगाड़ सकते है। उमांशी लाम्बा जो कि एनएसयूआई से आती है। टिकट न मिलने पर आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में कूद पड़ी है। 

बड़े बड़े सितारों ने किया था चुनाव प्रचार

इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में बड़े बड़े दिग्गजों नेताओ और लोगो का तांता लगा रहा है। सचिन पायलट से भूपेंदर हूडा और सतिश पूनिया तक अपने अपने संगठन के लिए अपील करते नजर आए।

Mahaveer Sankhlecha I am a reporter dedicated to delivering accurate news and meaningful stories to the public.