पार्षद चढ़े टेबल पर, किया जबरदस्त हंगामा… जयपुर नगर निगम की सभा स्थगित

जयपुर नगर निगम की 8वीं साधारण सभा में कांग्रेस पार्षद टेबल पर चढ़कर हंगामा करने लगे, नारेबाजी हुई और प्रस्ताव की प्रति फाड़ने के बाद सभा स्थगित।

Sep 26, 2025 - 16:31
पार्षद चढ़े टेबल पर, किया जबरदस्त हंगामा… जयपुर नगर निगम की सभा स्थगित
इमेज सोशल मीडिया से ली गयी है

जयपुर। जयपुर नगर निगम की आज 8वीं साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। यह बैठक पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ गई। कांग्रेस पार्षदों ने बैठक के दौरान जमकर हंगामा किया और सभी पार्षद टेबलों पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे।

हंगामा तब शुरू हुआ जब एक कांग्रेस पार्षद को सभा में बोलने नहीं दिया गया। इसी दौरान उन्होंने प्रस्ताव की प्रति फाड़ दी, जिससे विवाद और बढ़ गया।

बैठक का एजेंडा और समय

आज जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा का मुख्य एजेंडा जीएसटी रिफॉर्म और वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा करना था। नगर निगम मुख्यालय में करीब 12:15 बजे बैठक की शुरुआत हुई। लेकिन जैसे ही जीएसटी रिफॉर्म पर चर्चा शुरू हुई, कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बैठक महज दो घंटे ही चल पाई और हंगामे के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।

राजीव चौधरी का कथन

हंगामे की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस पार्षद राजीव चौधरी ने जीएसटी चर्चा से हटकर शहर के विकास की बात करनी शुरू कर दी। चौधरी ने कहा कि यदि जीएसटी पर ही चर्चा करनी है तो पार्क में जाकर कीजिए, लेकिन सभा में शहर के विकास की बात होनी चाहिए। इस पर भाजपा पार्षदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए।

कांग्रेस पार्षदों की नारेबाजी और विरोध

इसके विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने "वोट चोर गद्दी छोड़ो" के नारे लगाए और हाथों में तख्तियां लेकर टेबलों पर चढ़ गए। स्थिति बिगड़ती देख मेयर सौम्या गुर्जर ने बैठक को दो घंटे के लिए स्थगित कर दिया।

थोड़ी देर बाद बैठक दोबारा शुरू हुई तो कांग्रेस पार्षदों ने फिर हंगामा करते हुए प्रस्ताव की प्रति फाड़ दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ भाजपा पार्षदों को बोलने का मौका दिया जा रहा है, तो ऐसे में कांग्रेस पार्षदों को सभा में बुलाने का क्या औचित्य है।

Prahlad Ratnoo As a passionate reader, I believe every story deserves to be heard. I strive to bring heartfelt stories to life.