राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: एडमिट कार्ड 11 सितंबर से डाउनलोड, परीक्षा 13-14 सितंबर

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए जिला, परीक्षा केंद्र व पारी की जानकारी आज से उपलब्ध होगी। एडमिट कार्ड 11 सितंबर से डाउनलोड।

Sep 9, 2025 - 22:13
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: एडमिट कार्ड 11 सितंबर से डाउनलोड, परीक्षा 13-14 सितंबर
AI द्वारा जनरेट फोटो

जयपुर। राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा की तारीखें आधिकारिक तौर पर घोषित कर दी गई हैं। यह परीक्षा 13 सितम्बर को दूसरी पारी में और 14 सितंबर को दोनों पारियों में आयोजित होगी। 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभ्यर्थी 9 सितंबर से अपने परीक्षा केंद्र, जिले व पारी से संबंधित जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। ई-प्रवेश पत्र 11 सितंबर 2025 से अभ्यर्थी अपनी SSO आईडी के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। कांस्टेबल बैंड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं। 

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

1. अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

2. प्रवेश की अंतिम समय सीमा परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व तक होगी।

3. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रवेश पत्र के साथ लाना अनिवार्य होगा।

4. ड्रेस कोड का पालन करना होगा। साथ में पारदर्शी बॉलबॉल पेन (नीला या काला स्याही वाला) लाना होगा।

5. मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स, बैग या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में ले जाना पूर्ण रूप से मना है।

संपर्क एवं सहायता

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या अन्य किसी समस्या के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 7340557555 या 9352323625 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभागीय संपर्क नंबर 0141-2821597 या ईमेल igrecraj@gmail.com पर भी सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Mahaveer Sankhlecha I am a reporter dedicated to delivering accurate news and meaningful stories to the public.