लूनी नदी में उफान से बालोतरा का बीओटी पुल बंद, बाड़मेर में रेड अलर्ट

भारी बारिश से लूनी नदी में उफान, बालोतरा का बीओटी पुल बंद। बाड़मेर में रेड अलर्ट, एक व्यक्ति के डूबने की खबर। फसलों को नुकसान की आशंका। प्रशासन सतर्क।

Sep 8, 2025 - 14:11
लूनी नदी में उफान से बालोतरा का बीओटी पुल बंद, बाड़मेर में रेड अलर्ट

बालोतरा, 8 सितंबर 2025: भारी बारिश के बाद मारू गंगा के नाम से मशहूर लूनी नदी में पानी की आवक तेज होने से बालोतरा के बीओटी पुल पर पानी बहने लगा है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने इस पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया है। पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुल पर आवागमन रोकने के निर्देश दिए।

मौसम विभाग ने बाड़मेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों, जिसमें बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली और जोधपुर शामिल हैं, के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पिछले दो-तीन दिनों से जारी मध्यम से भारी बारिश के कारण लूनी नदी में पानी का वेग तेज हो गया है।

दो दिन पहले लूनी नदी में एक व्यक्ति के डूबने की खबर सामने आई थी। गोताखोरों की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है, लेकिन तेज बहाव के कारण अभी तक लापता व्यक्ति का पता नहीं चल सका है।

जुलाई और अगस्त में बारिश की कमी से जूझ रहे किसानों को इस बारिश से राहत की उम्मीद थी, लेकिन पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही तेज बारिश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी फसलों को जलभराव से नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास सावधानी बरतने और बंद किए गए मार्गों का उपयोग न करने की अपील की है।

Mahaveer Sankhlecha I am a reporter dedicated to delivering accurate news and meaningful stories to the public.