डूसू चुनाव 2025 लाइव: NSUI प्रत्याशी का आरोप – “हर EVM पर ABVP के आगे ब्लू इंक लगी, सरेआम वोट चोरी"
डूसू चुनाव 2025 में विवाद! NSUI प्रत्याशी जोसलीन नंदिता चौधरी ने आरोप लगाया कि हंसराज और किरोड़ीमल कॉलेजों में EVM पर ABVP के आर्यन मान के नाम के आगे ब्लू इंक लगी मिली, जो वोट चोरी है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन और ABVP पर मिलीभगत का आरोप लगाया। ABVP ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। 2.75 लाख छात्र 52 कॉलेजों में वोट डाल रहे हैं। परिणाम 19 सितंबर को।
नई दिल्ली। डूसू चुनाव 2025 के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। NSUI की अध्यक्ष पद प्रत्याशी जोसलीन नंदिता चौधरी ने आरोप लगाया है कि “हंसराज कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज में EVM मशीनों पर ABVP उम्मीदवार आर्यन मान के आगे पहले से ब्लू इंक लगी मिली। यह सरेआम वोट चोरी है। ABVP और कॉलेज प्रशासन मिलीभगत कर रहे हैं।”
Retweet 👇🏼
हंसराज कॉलेज एवं किरोड़ीमल कॉलेज में जाके आयी हूँ,हर EVM मशीन में आर्यन मान ABVP के आगे ब्लू इंक लगाई हुई सरेआम वोटचोरी हो रही है ABVP और कॉलेज प्रशासन सब मिले हुए है !
हर कॉलेज के बाहर गुंडे और बदमाश खड़े होकर मेरे समर्थकों और NSUI कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं।… pic.twitter.com/O1GaiTbJPn — Joslyn Nandita Choudhary🇮🇳 (@JoslynChoudhary) September 18, 2025
जोसलीन ने आगे कहा कि कॉलेज परिसरों के बाहर गुंडे और बदमाश खड़े होकर उनके समर्थकों और NSUI कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया “क्या पुलिस प्रशासन आंखें मूंदकर सो रहा है?”
52 कॉलेजों में वोटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के दावे
इस बार 2.75 लाख से ज्यादा छात्र वोट डाल रहे हैं। चुनाव दो चरणों में हो रहा है – सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक डे-स्कॉलर और शाम 3 से 7:30 बजे तक इवनिंग कॉलेज के छात्र मतदान करेंगे।
विश्वविद्यालय ने 52 कॉलेजों में 700 ईवीएम और 155 बूथ लगाए हैं। 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिनमें 160 बॉडी कैमरा लगाए हुए हैं। कैंपस में सीसीटीवी निगरानी और ड्रोन मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
कौन-कौन मैदान में?
एबीवीपी : आर्यन मान (बहादुरगढ़) – वादा : मेट्रो पास सब्सिडी, फ्री वाई-फाई, खेल सुविधाएँ।
निर्दलीय: उमांशी लाम्बा
एनएसयूआई : जोसलीन नंदिता चौधरी (बौद्ध अध्ययन) – वादा : हॉस्टल, सुरक्षा।
एसएफआई-आईसा : अंजलि (इंद्रप्रस्थ कॉलेज) वादा : जेंडर सेंसिटाइजेशन, फीस रोलबैक, शिकायत निवारण।
एबीवीपी ने कहा आरोप बेबुनियाद
NSUI के आरोपों पर ABVP ने पलटवार करते हुए कहा -ये आरोप पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं। NSUI एबीवीपी की लोकप्रियता से घबराकर ऐसी बातें कर रही है।