मेवाराम जैन की घर वापसी के मामले में हनुमान बेनीवाल की एंट्री, कांग्रेस और जैन के विरोधी गुट पर भी बेनीवाल का कटाक्ष
बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की घर वापसी के मामले में अब हनुमान बेनीवाल की भी एंट्री हो चुकी है। हनुमान बेनीवाल ने मेवाराम जैन की घर वापसी को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही बेनीवाल ने मेवाराम जैन के विरोधी गुट पर भी जमकर कटाक्ष किया है।

बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में घर वापसी को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के सुर उनकी घर वापसी को लेकर बदल चुके हैं। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने भी कांग्रेस और मेवाराम जैन के विरोधी गुट पर भी जमकर कटाक्ष किया है।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस का जो चरित्र है। जिस व्यक्ति की सीडी आ गई, जैसे व्यक्ति को पार्टी से निकाल दिया गया, उसी को वापस ले लिया। बेनीवाल ने कहा कि कहां आवश्यकता पड़ गई, कांग्रेस आखिर किस चरित्र की बात कर रही है ?
कांग्रेस के मंत्रियों के चरित्र नहीं देखें क्या ? भूल गए आप ? 10, 11, 12,13 का जो...जिस तरीके से गहलोत सरकार में तीन - तीन मंत्री जेलों के अंदर थे। यही कांग्रेस पार्टी अपने चरित्र का रिव्यू कर रही है कि हम वैसे ही हैं, जो 2010, 11,12,13 में थे। हम पिछले 15 साल बाद भी बदले नहीं है। हमें चरित्र और जनता से कोई मतलब नहीं हैं। हमें केवल मेवाराम से मतलब है।
बिना नाम लिए हरीश चौधरी पर निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा कि "दूसरा गुट कह रहा है कि हमने वचन दिया है कि यह नहीं करने देंगे, तो वो उनकी परीक्षा है, वचन पर खरे उतरते हैं या नहीं ? कायदा तो यह है कि उनको अपने वचन पर खरा उतरकर इस्तीफा दे देना चाहिए, तभी जनता मानें। पोस्टर लगाना या ना लगाना, ये तो चलता रहेगा। लेकिन, कांग्रेस की आखिर कौनसी मजबूरी थी ? जो आखिर मेवाराम को पार्टी में शामिल करना पड़ा।