सिवाना और समदड़ी में अतिवृष्टि का जायजा लेने पहुंचे प्रभारी सचिव हरजीलाल अटल

राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों के किसानों को गहरी चिंता में डाल दिया है। जलभराव और फसल नुकसान की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिले के प्रभारी सचिव हरजीलाल अटल ने शुक्रवार को सिवाना और समदड़ी के गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।

Sep 5, 2025 - 22:55
सिवाना और समदड़ी में अतिवृष्टि का जायजा लेने पहुंचे प्रभारी सचिव हरजीलाल अटल
सिवाना और समदड़ी में अतिवृष्टि का जायजा लेने पहुंचे प्रभारी सचिव हरजीलाल अटल

किसानों को मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा, राज्य सरकार आपदा में किसानों के साथ खड़ी — हरजीलाल अटल

बालोतरा: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों के किसानों को गहरी चिंता में डाल दिया है। जलभराव और फसल नुकसान की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिले के प्रभारी सचिव हरजीलाल अटल ने शुक्रवार को सिवाना और समदड़ी के गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।

प्रभावित गांवों का किया दौरा

प्रभारी सचिव अटल ने मोतीसरा, डाबली, खण्डप, गोलिया, राखी, छियाली और सेवाली सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खेतों का निरीक्षण कर किसानों से सीधे बातचीत की और फसल खराबे की वास्तविक स्थिति को समझा।

Also Read : गुरू और आराध्य ही जीवन के तारणहार – आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर

अधिकारियों को दिए निर्देश

 अटल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों — उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत, तहसीलदार शैतान सिंह और पटवारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित किसानों की गिरदावरी कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिलाने और राज्य सरकार की ओर से आदान-अनुदान सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।

किसानों को सरकार का भरोसा

प्रभारी सचिव ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा —
"किसानों को इस आपदा से उबरने के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। समय पर राहत राशि और बीमा का लाभ किसानों तक पहुंचे, इसके लिए सभी स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।"

अतिवृष्टि और फसल नुकसान की वास्तविक तस्वीर

निरीक्षण के दौरान यह साफ दिखाई दिया कि भारी बारिश से खेतों में जलभराव, फसलें पीली पड़ना और पूरी तरह खराब होना किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। विशेषकर ग्वार, बाजरा और मूंग जैसी खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

राहत कार्यों में तेजी लाने पर जोर

अटल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत पहुंचाने और गिरदावरी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को तत्कालिक सहायता राशि और बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलना प्राथमिकता है।

Also Read : जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़े हजारों मोमीन, पुष्प वर्षा के बीच दिया गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश

सिवाना और समदड़ी के किसानों के लिए प्रभारी सचिव का यह दौरा राहत भरा संदेश लेकर आया है। राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि किसानों को इस आपदा की घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। आने वाले दिनों में बीमा और राहत राशि जारी होने से किसानों की आर्थिक मुश्किलें काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।


DBTV Rajasthan DBTV Rajasthan - हमारी टीम राजनीति, समाज और स्थानीय मुद्दों से जुड़ी ताज़ा और निष्पक्ष खबरें आप तक पहुँचाती है।