जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़े हजारों मोमीन, पुष्प वर्षा के बीच दिया गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश
पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की 1500वीं यौमे विलादत पर जश्ने ईद-मिलादुन्नबी का ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े धूमधाम और शानों-शौकत के साथ निकाला गया।

बाड़मेर। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की 1500वीं यौमे विलादत पर जश्ने ईद-मिलादुन्नबी का ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े धूमधाम और शानों-शौकत के साथ निकाला गया। मुस्लिम इंतजामिया कमेटी और आम मुस्लिम समाज की ओर से आयोजित इस जुलूस में हजारों मोमीन भाई-बहन शामिल हुए। पूरे शहर में इस्लामी रंग-रौनक के साथ भाईचारे और कौमी एकता का संदेश गूंजता रहा।
जुलूस का आगाज़ और भव्य नजारा
स्थानीय जामा मस्जिद गेट नंबर-2, मोहल्ला तेलियान से जुलूस की शुरुआत हुई। कमेटी के पदाधिकारियों, शहर काजी, बीकानेर के पीर सय्यद मकसूद हसन कादरी और सय्यद मोहम्मद जुबैर हसन कादरी की सरपरस्ती में रवाना हुआ जुलूस हजारों की तादाद में मोमिनों की मौजूदगी से भव्य बना। सिर पर इमामा और टोपी, हाथों में हरे झंडे और बैनर लिए लोग पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में नारे लगाते हुए आगे बढ़े।
तिरंगे संग नबी के झंडे, देशभक्ति और एकता का पैगाम
जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल मोमिन भाइयों ने नबी के हरे झंडों के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराकर मुल्क से मोहब्बत का संदेश दिया। इस्लामी लिबास में मदरसों के बच्चे भी शामिल हुए, जिन्होंने कौमी एकता, शिक्षा, भाईचारा और अमन-चैन का पैगाम आमजन तक पहुँचाया।
पुष्प वर्षा और स्वागत से गूंजा शहर
जुलूस अपने मार्ग से गुजरते समय कई स्थानों पर स्वागत और पुष्प वर्षा से गुजरा। मुस्लिम मुसाफिर खाना, अहिंसा सर्किल, व्यापारी मोहल्ला और गेंहू रोड पर विभिन्न समाजों और सर्वधर्म के लोगों ने मिलकर फूल बरसाए। इससे गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे का अद्भुत नजारा सामने आया।
चादरपोशी और अमन-खुशहाली की दुआएं
जुलूस से पूर्व दरगाह पीर अहमदशाह जिलानी कब्रिस्तान में चादरपोशी की रस्म अदा की गई। मौलाना और समाज के वरिष्ठों ने मुल्क में अमन-शांति, भाईचारा और खुशहाली की दुआएं मांगी। साथ ही गरीब, यतीम और जरूरतमंदों के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं।
आकर्षक झांकियां और नातिया कलाम
जुलूस में मक्का-मदीना, ख्वाजा गरीब नवाज और इस्लामी शिक्षा से जुड़ी कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इन पर शराब से परहेज, ईमानदारी और शिक्षा जैसे संदेश लिखे गए थे। विभिन्न मोहल्लों की टीमों ने नातिया कलाम और देशभक्ति नारों से माहौल को जोश और उमंग से भर दिया।
Also Read : पाकिस्तान से जुड़ी है भारत के इस अद्भुत मंदिर की कहानी, दर्शन मात्र से होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार
प्रशासन का सम्मान और सहयोग
जुलूस के सिटी कोतवाली पहुंचने पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों का कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों को मीठा खिलाकर ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी गई। प्रशासन और पुलिस ने जुलूस की व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला।