शाम 5 बजे पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र को संबोधित, क्या होगा बड़ा ऐलान ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। अटकलें हैं कि वे जीएसटी 2.0 सुधारों पर बोलेंगे, जिससे उपभोक्ताओं को सस्ते सामान और कारों का लाभ मिलेगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएमओ की ओर से इस ऐलान के बाद अटकलों का बाजार गर्म है कि आखिर पीएम किस मुद्दे पर बोलेंगे।
इस संबोधन का समय बेहद अहम माना जा रहा है। क्योंकि कल से जीएसटी 2.0 लागू होने जा रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मोदी का संबोधन इसी विषय पर हो सकता है। हालांकि, अमेरिका द्वारा H-1B वीज़ा धारकों पर की गई सख्ती भी चर्चा में है, जिसका असर बड़ी संख्या में अमेरिकी कंपनियों में काम कर रहे भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स पर पड़ेगा। साथ ही, भारत अमेरिका टैरिफ विवाद पर भी पीएम संकेत दे सकते हैं। मोदी सरकार में कई बार ऐसे बड़े फैसले सीधे प्रधानमंत्री के राष्ट्र को संबोधन से ही सामने आए हैं।
प्रधानमंत्री के पहले के संबोधन
8 नवंबर 2016 को उन्होंने राष्ट्र के नाम संदेश में 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी। 12 मार्च 2019 को पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक की जानकारी भी उन्होंने इसी तरह दी थी। 24 मार्च 2020 को कोविड-19 महामारी रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला भी प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए सुनाया था।
उनका आखिरी संबोधन 12 मई 2025 को हुआ था, जब उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई "ऑपरेशन सिंदूर" की जानकारी दी थी।
अब जब जीएसटी 2.0 लागू होने जा रहा है, तो उम्मीद जताई जा रही है कि आज का संबोधन इसी पर केंद्रित हो। नए नियमों के तहत अब जीएसटी के 4 स्लैब (5, 12, 18 और 28%) की जगह सिर्फ 2 स्लैब होंगे – 5% और 18%। लग्ज़री सामान पर 40% टैक्स लागू रहेगा।इस सुधार से रसोई के ज़रूरी सामान जैसे घी, पनीर, कॉफी और सॉस सस्ते होंगे।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दवाइयों की कीमतों में भी गिरावट आएगी। सबसे बड़ा फायदा कार खरीदारों को होगा, क्योंकि टैक्स दरें घटते ही कई कार कंपनियों ने कीमतें कम करने का ऐलान कर दिया है।
नवरात्र के पहले दिन से लागू हो रहे इस बड़े बदलाव को त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं के लिए बड़ा तोहफ़ा माना जा रहा है।