पहली बार दीवाली पर जगमगाएंगे राजस्थान के 65 हजार स्कूल — शिक्षा विभाग चला रहा विशेष दीपोत्सव अभियान
राजस्थान में पहली बार 65,000 सरकारी स्कूलों में दीवाली से पहले रंग-रौगन और मरम्मत का काम होगा, दीपोत्सव अभियान के तहत स्कूल सजेंगे और जगमगाएंगे।

जयपुर। इस दीवाली राजस्थान के सरकारी स्कूल पहली बार दीपोत्सव की चमक में रंगे नजर आएंगे। शिक्षा विभाग ने राज्य के लगभग 65,000 स्कूलों में 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक रंग-रौगन और मरम्मत कार्य शुरू किया है। यह पहल स्कूलों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि दीपोत्सव अभियान के तहत स्कूलों को 15,000 से लेकर 2 लाख रुपये तक की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी। इसके बाद सभी स्कूलों को आकर्षक लाइट्स से सजाया जाएगा ताकि दीवाली के अवसर पर पूरा शिक्षा परिसर रोशनी से जगमगा उठे।
रंग-रूप से लेकर पारदर्शिता तक होगी सख्त निगरानी
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल की मरम्मत से पहले और बाद की तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर विकास कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी इन सभी कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे।
इस अभियान के तहत पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए “राजस्थान उपापन पारदर्शिता अधिनियम 2012” और “वित्तीय नियमन लेखा अधिनियम 2013” के नियमों का पालन अनिवार्य होगा।
निर्देशों के अनुसार, सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को हल्के पीले रंग में और राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को हल्के गुलाबी रंग में पेंट किया जाएगा।
यह पहला मौका है जब राजस्थान के सरकारी स्कूल दीवाली के अवसर पर इतने बड़े पैमाने पर संवरेंगे और रोशनी में नहाएंगे — शिक्षा और सौंदर्य का यह संगम प्रदेश में नई परंपरा की शुरुआत करेगा।