बाड़मेर में डीएसटी और सदर पुलिस की कार्रवाई, ₹10 हजार के इनामी तस्कर को किया गिरफ्तार

10 महीने से फरार डोडा-पोस्त तस्करी के आरोपी को पुलिस ने ऑपरेशन धरकर भर में दबोचा।

Oct 12, 2025 - 10:13
बाड़मेर में डीएसटी और सदर पुलिस की कार्रवाई, ₹10 हजार के इनामी तस्कर को किया गिरफ्तार

बाड़मेर, 12 अक्टूबर 2025: बाड़मेर जिले की डीएसटी (डिस्ट्रीक्ट स्पेशल टीम) और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह आरोपी बीते 10 महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे “ऑपरेशन धरकर भर” अभियान के तहत पकड़ा।

🔸 मामला 11 दिसंबर 2024 का

सदर थाना पुलिस ने 11 दिसंबर 2024 को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें 22 किलो 225 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया था। इस मामले में मुख्य सप्लायर रमेश कुमार पुत्र गेनाराम निवासी डुगेरो का तला (थाना सदर, बाड़मेर) फरार चल रहा था।

पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया था।

🔸 तकनीकी निगरानी और पुख्ता सूचना पर हुई गिरफ्तारी

सदर थानाधिकारी सुमेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी पर लगातार निगरानी रखी। तकनीकी इनपुट और स्थानीय सूत्रों की मदद से टीम को सूचना मिली कि रमेश कुमार शिव नगर इलाके में देखा गया है।

इस पर डीएसटी और सदर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार (डिटेन) कर लिया।

🔸 आरोपी का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी रमेश कुमार के खिलाफ इससे पहले कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि वह इतने महीनों से कहाँ छिपा हुआ था और तस्करी नेटवर्क में उसकी भूमिका क्या थी।

🔸 पुलिस का बयान

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

> “ऑपरेशन धरकर भर के तहत अब तक कई फरार और इनामी आरोपियों को पकड़ा गया है। यह गिरफ्तारी हमारी टीम के सामूहिक प्रयास और सतर्कता का परिणाम है।”

🔸 डीएसटी की अहम भूमिका

गिरफ्तारी में डीएसटी टीम की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही। टीम ने न केवल आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखी बल्कि सही समय पर कार्रवाई कर उसे पकड़ा।

Mahaveer Sankhlecha I am a reporter dedicated to delivering accurate news and meaningful stories to the public.