भजनलाल सरकार से बेनीवाल की मांग- हाईकोर्ट में SI भर्ती रद्द करवाने की रखे मजबूती से पैरवी
SI भर्ती पर डबल बेंच का आदेश, बेनीवाल बोले- सरकार कथनी-करनी में फर्क न दिखाए

हनुमान बेनीवाल ने सरकार से की SI भर्ती रद्द करवाने की पुरजोर पैरवी
राजस्थान की बहुचर्चित सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर आज राजस्थान हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने एकलपीठ के रद्द करने के आदेश पर रोक लगा दी। इस फैसले के बाद नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि सरकार डबल बेंच में मजबूती से पैरवी करे और भर्ती रद्द करने के आदेश को यथावत रखने का पक्ष रखे।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हाईकोर्ट की एकलपीठ ने भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं और धांधली को देखते हुए रद्द करने का ऐतिहासिक निर्णय दिया था। उन्होंने विश्वास जताया कि डिवीजन बेंच भी भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के गंभीर पहलुओं को देखते हुए इस भर्ती को रद्द करने के फैसले को कायम रखेगी।
सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस दिन एकलपीठ ने भर्ती रद्द की थी, उसी दिन मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंच से इसे सरकार की जांच एजेंसी की उपलब्धि बताकर श्रेय लिया था। ऐसे में अब सरकार को अदालत में भी मजबूती से यही पक्ष रखना चाहिए, ताकि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में फर्क नजर न आए।
बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में साफ कहा कि सरकार यदि वास्तव में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त है, तो इस भर्ती को रद्द करवाने की दिशा में पूरी ताकत झोंके। उन्होंने दोहराया कि RLP शुरू से ही इस परीक्षा की अनियमितताओं को उजागर करने और पीड़ित अभ्यर्थियों की आवाज उठाने के लिए संघर्ष कर रही है और न्याय की अंतिम लड़ाई तक डटी रहेगी।