दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव ; NSUI कैंडिनेट जोसलीन चौधरी का बड़ा आरोप, कहा -"अब मैं चुप नहीं रहूंगी"
दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज होती नजर आ रही है। इसी बीच NSUI की कैंडिनेट जोसलीन चौधरी ने ने बड़ा आरोप लगाते हुए ABVP पर तीखा हमला बोला है।

दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव ; NSUI कैंडिडेट जोसलीन चौधरी का बड़ा आरोप, कहा- अब मैं चुप नहीं रहूंगी
दिल्ली। जोसलीन चौधरी का आरोप ABVP पैसे से खरीद कर उनके ही संगठन के लोगो को उनके खिलाफ मैदान में उतार रही।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर सियासी रंगत गहराती जा रही है। इस बार NSUI से प्रेसीडेंट कैंडिडेट जोसलीन नंदिता चौधरी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए ABVP पर तीखा हमला बोला है। जोसलीन ने आज इंस्टाग्राम पर खुलासा करते हुए बताया कि उनके खिलाफ एक साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा -"हर तरफ से मुझे व्यक्तिगत रूप से तोड़ने की कोशिश की जा रही है। मेरे सपोर्टर्स को मारने से लेकर मेरे साथीयों को धमकाकर, जिनके पास कॉलेज के आईडी कार्ड हैं, उन्हें एंट्री से रोका जा रहा है। ABVP पैसे देकर मेरे ही NSUI साथीयों को खरीदकर मेरे खिलाफ मैदान में उतार रहा है। यह केवल मेरे वोट काटने के लिए किया जा रहा है।"
जोसलीन ने चुनौती स्वीकार करते हुए कहा
"मैं जोसलीन नंदिता चौधरी ना रोऊंगी, ना झुकूंगी। मैं इस लड़ाई को जीतकर ही रहूंगी। मैं ऐसे परिवार से आती हूँ, जहाँ यह सिखाया गया है कि लड़ाई रोकर नहीं, लड़कर जीती जाती है।"
इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में NSUI की तरफ से जोसलीन नंदिता चौधरी और ABVP की तरफ से आर्यन मान प्रेसीडेंट पद के मुख्य उम्मीदवार हैं। चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है, दोनों पक्षों ने जमकर प्रचार अभियान चलाया है। छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए कुल कई प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं।
जोसलीन के इन आरोपों से राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो गई है। एनएसयूआई और ABVP दोनों संगठन ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। छात्रों की नजरें अब इन विवादित आरोपों पर बनी हैं कि आगे क्या मोड़ आता है। छात्र संघ चुनाव की तैयारियाँ जोरों पर हैं, और यह चुनाव दिल्ली विश्वविद्यालय के युवा राजनीति के भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है।