पाकिस्तान को बर्बाद रनवे और जले हुए हैंगर जीत लगते हैं- भारत
UNGA में भारत ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ को कड़ा जवाब दिया, “बरबाद रनवे जीत” के दावे पर तंज, आतंकवादी कैंप बंद और आतंकियों की सौंपने की मांग की।

दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के बयानों पर भारत ने करारा पलटवार किया। भारतीय प्रतिनिधि पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति का असली आधार आतंकवाद है।
शरीफ़ ने दावा किया था कि इस साल भारत ने “बिना वजह हमला” किया और पाकिस्तानी सेना ने “बहादुरी” से उसका जवाब दिया। इस पर गहलोत ने कहा—“यह वही पाकिस्तान है जिसने पहलगाम हमले के जिम्मेदार ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ जैसे आतंकी संगठनों को बचाया और ओसामा बिन लादेन को सालों तक छुपाकर रखा।”
उन्होंने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा—
“अगर पाकिस्तान को बरबाद रनवे और जले हुए हैंगर जीत लगते हैं, तो ऐसी जीत का मज़ा वही उठाए।”
भारत की शर्तें साफ
भारत ने दो टूक कहा कि अगर पाकिस्तान शांति चाहता है, तो उसे तुरंत आतंकी कैंप बंद करने होंगे और भारत को वांछित आतंकियों को सौंपना होगा।
सिंधु जल संधि पर धमकी
शरीफ़ ने सिंधु जल संधि को लेकर भी भारत पर आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तान के लिए पानी रोकना “युद्ध की कार्रवाई” होगी। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने इस संधि को रोक दिया था।
ट्रंप पर भी झूठा दावा
शरीफ़ ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों से भारत-पाक युद्ध टला। लेकिन भारत ने इसे पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि कोई तीसरा पक्ष बीच में नहीं आया।
भारत का साफ संदेश है—आतंकवाद को पालने वाला पाकिस्तान अब दुनिया के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुका है।